एमेजॉन इंडिया ने गुजरात सरकार के उद्योग और खनन विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हंै। इसके तहत वह राज्य से बाहर ई-कॉमर्स निर्यातों में मदद करेगी। समझौते के मुताबिक एमेजॉन राज्य से लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रशिक्षण देगी और उन्हें एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग के बोर्ड पर लाएगी जिससे उन्हें भारत में निर्मित अपने अद्ïभुत उत्पादों को 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में करोड़ों की संख्या में एमेजॉन ग्राहकों को बेचने में मदद मिलेगी। एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग उत्साहित भारतीय एमएसएमई के लिए शुरुआती रुकावटों में कमी लाएगी ताकि वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकें और अपने ब्रांडों को भारत में कहीं से भी वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर सकें। इस कार्यक्रम के जरिये देसी कारोबारियों को पहले दिन से वैश्विक बाजारों की तुरंत पहुंच मुहैया होगी। इन्हें एमेजॉन की वितरण क्षमता और वैश्विक उपस्थिति की बदौलत तेजी से फैलने और टिकाऊ निर्यात कारोबार खड़ा करने में मदद मिलेगी। एमेजॉन इंडिया में ग्लोबल ट्रेड के निदेशक अभिजित कामरा ने कहा कि एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग कार्यक्रम ने पहले ही 70,000 से अधिक भारतीय निर्यातकों को संचयी निर्यातों में 3 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने में सक्षम बनाया है। इसके परिणामस्वरूप में दुनिया भर में ग्राहकों के पास लाखों की संख्या में भारत में निर्मित सामान पहुंच रहा है।कामरा ने कहा, 'इस कार्यक्रम को उल्लेखनीय प्रगति मिल रही है और इसमें देश भर के निर्यातकों की रुचि बढ़ रही है।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय कारोबारियों के लिए निर्यातों को आसान करने और उन्हें अपनी असल क्षमता का लाभ उठाने के लिए सक्षम बनाने के प्रति प्रतिबद्घ बने हुए हैं।' एमेजॉन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भरूच और राजकोट जैसे प्रमुख एमएसएमई कलस्टरों से निर्यातकों के लिए प्रशिक्षण, वेबिनार और उन्हें बोर्ड पर लाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करेगी।
