स्विगी तेजी से अपनी तकनीकी टीम का विस्तार कर रही है क्योंकि फूड डिलिवरी कंपनी को पिछले कुछ महीनों के दौरान कारोबार में जबरदस्त सुधार और उल्लेखनीय वृद्धि दिख रही है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी पिछली दो तिमाहियों के दौरान इंजीनियरिंग, उत्पाद, डिजाइन, एनालिटिक्स और डेटा साइंस जैसी विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियां की है। अपनी टीम तैयार करने के बाद कंपनी अब गुडग़ांव में एक विकास केंद्र स्थापित कर रही है। इसी साल जुलाई में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो का मुख्यालय भी गुडग़ांव में है। कंपनी की मौजूदा विकास टीम बेंगलूरु और हैदराबाद में हैं। अब उसने अपने अगले विकास केंद्र के लिए गुडग़ांव को चुना है जो इंजीनियर समुदाय का एक प्रमुख केंद्र है। कंपनी का गुडग़ांव केंद्र उन प्लेटफॉर्मों और ऐप्लिकेशन के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा जो स्विगी के देश के 500 से अधिक शहरों में मौजूद 1,50,000 से अधिक रेस्तरां साझेदारों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
