इस सप्ताह देसी बाजारों में पिछले तीन महीनों में सबसे अच्छी बढ़त रही है। इसमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से जोश में आए विदेशी निवेशकों की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने लिवाली एकाएक तेज कर दी। बेंचमार्क सेंसेक्स इस हफ्ते 3.6 फीसदी चढ़कर 58,130 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 23 मई के बाद यह सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। इस साल सूचकांक 38वीं बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी 50 सूचकांक आज 0.5 फीसदी चढ़कर 17,324 पर बंद हुआ। इस सूचकांक में सप्ताह के दौरान 3.7 फीसदी उछाल आई है और इसने पांच कारोबारी सत्रों में से चार में बढ़त दर्ज की है। आज की उछाल के साथ ही बीएसई सेंसेक्स ने इस साल 10,000 अंक (21.4 फीसदी) चढ़ चुका है। बाजार में तेजडिय़े हावी रहने का अनुमान तो पहले ही लगाया जा रहा था मगर सेंसेक्स की ऐसी उछाल तो सभी अनुमानों से परे है। सूचकांक वर्ष 2021 की शुरुआत में 47,751 पर था और बहुत से जानकारों ने साल में एक अंक में प्रतिफल का अनुमान जताया था। इस साल देसी और विदेशी निवेशक तगड़ा निवेश कर रहे हैं, जिससे बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस साल 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाए हैं, जबकि म्युचुअल फंडों की लिवाली 20,000 करोड़ रुपये से अधिक रही है। इसके अलावा पिछले 18 महीनों में रिकॉर्ड संख्या में बाजार में प्रवेश करने वाले नए निवेशक भी आक्रामक लिवाल रहे हैं। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 254.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछे साल 23 मार्च को 103.7 लाख करोड़ रुपये ही था। इस तरह इसमें 150 लाख करोड़ रुपये या 2.45 गुना बढ़ोतरी हुई है। इस बड़े मूल्य सृजन को कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा उठाए गए आक्रामक नीतिगत उपायों से सहारा मिला है। फेड ने अपनी बैलेंस शीट बढ़ाकर करीब 8.4 लाख करोड़ डॉलर कर दी है, जो मार्च 2020 के आकार से करीब दोगुनी है। पिछले सप्ताहांत में अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया था कि वह इस साल अपनी मासिक बॉन्ड खरीद घटाना शुरू करेगा, लेकिन ब्याज दरें जल्दबाजी में नहीं बढ़ाएगा। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के इन बयानों से हौसला बढ़ा है, जिससे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर गिरे हैं तथा जोखिम वाली संपत्तियों में बढ़त दर्ज की गई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज करीब 770 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे उनकी साप्ताहिक खरीद करीब 7,000 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई है। वर्ष 2021 की करीब आधी बढ़त अगस्त में आई है। अगस्त में सेंसेक्स 9.4 फीसदी उछला, जो नवंबर 2020 के बाद सबसे अधिक मासिक बढ़त है।
