भारती एयरटेल लिमिटेड ने 2.8 अरब डॉलर की इक्विटी जारी करने की योजना बनाई है जिससे उसे अपना ऋण बोझ हल्का करने और 5जी सेवाओं के लिए रकम जुटाने में मदद मिलेगी। फिच रेटिंग्स के अनुसार, इस इक्विटी निर्गम से कंपनी को अपना शुद्ध ऋण बोझ को करीब दोगुना तक हल्का करने में मदद मिलेगी जो मार्च 2021 के अंत में 2.1 गुना था। इसके अलावा कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रकम भी उपलब्ध हो सकेगी। भारती तीन किस्तों में इक्विटी जारी करेगी। इससे कंपनी को करीब एक चौथाई रकम अग्रिम हासिल होगी जबकि शेष रकम तीन साल के दौरान दो किस्तों में प्राप्त होगी। भारती का प्रबंधन निवेश श्रेणी की रेटिंग के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 में इक्विटी निर्गम, सहायक इकाई एयरटेल अफ्रीका पीएलसी में हिस्सेदारी बिक्री और अफ्रीका में टावरों की बिक्री एवं पट्टे के जरिये करीब 9 अरब डॉलर जुटाए।फिच ने कहा है कि प्रबंधन दीर्घावधि में करीब 2 गुना ऋण बनाम एबिटा अनुपात हासिल करना चाहता है। भारती को 'बीबीबी-/नकारात्मक' रेटिंग दी गई है।
