सरकारी कर्जदाता पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खाता जमा दरों में 10 आधार अंक कटौती करके 2.90 प्रतिशत कर दिया है। इसकी तुलना में भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आफ बड़ौदा क्रमश: 2.70 प्रतिशत और 2.75 प्रतिशत ब्याज की पेशकश करते हैं। ब्याज दर में यह कटौती 1 सितंबर से प्रभावी होगी। बैंक ने कहा है कि यह दर सभी मौजूदा और नए बचत खातों पर लागू होगी। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि भारी मात्रा में नकदी और खासकर सरकारी बैंकों द्वारा दरों में की गई कटौती को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बैंक सावधि जमा पर 2.9 से 5.25 प्रतिशत तक ब्याज की पेशकश कर रहा है, जो एक अगस्त से क्रमश: 7 से 14 दिन की जमा से लेकर 5 से 10 साल के जमा पर मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा धन जमा करने पर बैंक 3.40 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत ब्याज देता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने यह भी घोषणा की है कि वह आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, पेंशन ऋण और गोल्ड ऋण पर सभी सेवा शुल्क, प्रॉसेसिंग शुल्क, दस्तावेजीकरण शुल्क खत्म करेगा। इस पेशकश का लाभ बैंक शाखाओं और डिजिटल माध्यमों दोनों ही तरीकों से मिल सकेगा। प्रसंस्सकण शुल्क माफी 31 दिसंबर, 2021 तक मिलेगी। पिछले महीने देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन और कार लोन पर प्रॉसेसिंग शुल्क पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की थी। पीएनबी न्यूनतम 6.8 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन और 7.15 प्रतिशत ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश करता है। बैंक 8.95 प्रतिशत ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण की पेशकश करता है। बैंक ने कहा है कि त्योहारों के मौसम में कर्ज पोर्टफोलियो बढ़ेगा।
