फ्रेशवर्क्स ने 10 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने के लिए अमेरिकी बाजार में अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए शुरुआती अर्जी दाखिल कर दी है। कंपनी के संस्थापक गिरीश मातृभूतम ने अमेरिकी बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्गम से 10 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। फ्रेशवर्क्स की गिनती 'एक सेवा के तौर पर सॉफ्टवेयर' (सास) सेगमेंट में सफल हुए शुरुआती दौर के स्टार्टअप में की जाती है। फ्रेशवर्क्स के इस आईपीओ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उसने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के समक्ष एस-1 फॉर्म भरा है ताकि उसे श्रेणी-ए के तहत अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल सके। फ्रेशवर्क्स की नैस्डैक ग्लोबल सेलेक्ट मार्केट में श्रेणी-ए के तहत सूचीबद्ध होने की मंशा है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि आईपीओ के तहत कितने शेयर जारी किए जाएंगे और उनकी कीमत क्या होगी? आईपीओ के लिए दाखिल आवेदन के मुताबिक, कंपनी के पास 52,000 ग्राहक हैं और 30 जून 2021 को उसका राजस्व 30.8 करोड़ डॉलर था।कंपनी ने वर्ष 2019 में सीरीज-एच फंडिंग के तहत 15 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था। उसके बाद कंपनी का मूल्यांकन 3.5 अरब डॉलर का आंका गया। फ्रेशवर्क्स का सफर चेन्नई में करीब 700 वर्ग फुट आकार के एक गोदाम से हुआ था और अब इसकी गिनती ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) बाजार के एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में होती है। गिरीश आगे चलकर इसे मार्केटिंग, बिक्री एवं ग्राहक सहयोग का एक एकीकृत मंच बनाना चाहते हैं। गिरीश कहते हैं, 'मैंने अपने सपनों से यही सीखा है कि धैर्य रखना बहुत जरूरी है। हम ऐसे भविष्य के लिए उत्पाद बना रहे हैं जहां कारोबार एक एकीकृत ग्राहक क्लाउड का हमारा नजरिया अपनाने को तैयार हैं। इस अवधि में हम अपने कारोबार का निर्माण करना जारी रखेंगे।' इस आईपीओ के लिए फ्रेशवर्क्स ने मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन और बोफा सिक्योरिटीज को अग्रणी बुक-रनिंग मैनेजर नियुक्त किया है। जेफरीज और बार्कलेज भी बुक-रनिंग मैनेजर के रूप में काम करेंगे। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसक गिरीश मातृभूतम ने इस मौके पर थलइवा के उपनाम से मशहूर रजनीकांत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आईपीओ लाने का कूटनाम भी हमने प्रोजेक्ट सुपरस्टार ही रखा था। इस तरह मैं उनके प्रति अपने प्यार एवं सम्मान को जताना चाहता हूं।' गिरीश फ्रेशवर्क्स के कर्मचारियों को रजनीकांत की नई फिल्में दिखाने के लिए पूरा सिनेमाघर ही बुक करने के लिए मशहूर रहे हैं।
