'बैलेंस शीट दुरुस्त करने पर ध्यान हमारी सोच का हिस्सा' | बीएस बातचीत | | ईशिता आयान दत्त / August 26, 2021 | | | | |
टाटा स्टील ने वर्ष 2020-21 में अपने कर्ज में 29,390 करोड़ रुपये तक की कमी की। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी कौशिक चटर्जी ने ईशिता आयान दत्त के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनी ने पहली तिमाही में 5,800 करोड़ रुपये के कर्ज का पूर्व-भुगतान किया है और इस साल भी पिछले वित्त वर्ष के स्तर को दोहराने की सोच रखती है। संपादित अंश:
धातुएं चीन में मांग कम होने की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित कदमों को लेकर दबाव में हैं। क्या इसका स्टील चक्र पर कोई असर आप देख रहे हैं?
लौह अयस्क की कीमतों में 40 फीसदी का सुधार आया है जबकि मई में यह 220 डॉलर प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। लेकिन कोकिंग कोल के दामों में तेजी का दौर बरकरार है। चीन के उत्पादन के इस कैलेंडर साल की दूसरी छमाही में पांच करोड़ टन से कम रहने के आसार हैं। ऐसा शीतकालीन ओलिंपिक खेलों एवं जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों के कारण होने की आशंका है। इसका लौह अयस्क की मांग पर असर पड़ेगा। कम भंडार होने, आयात जोखिमों के कम होने और वैश्विक स्तर पर नीतिगत हस्तक्षेप होने से वैश्विक स्टील मार्जिन निकट भविष्य में भी कायम रहेगा।
क्या आप टाटा स्टील का प्रदर्शन बरकरार रहते हुए देखते हैं? साल के बाकी समय के लिए आपके लक्ष्य क्या हैं?
कंपनी के भीतर यह सुनिश्चित करने के कई कदम उठाए गए हैं कि हम वैश्विककारोबार परिस्थितियों का फायदा उठाने की हालत में हों और अपनी प्रतिस्पद्र्धी क्षमता को बढ़ा सकें। हमारे पास एक मजबूत एवं एकीकृत परिदृश्य-आधारित दृष्टिकोण है जो हमें बदलते हालात के हिसाब से योजना बनाने में मदद करेगा।
बैलेंस-शीट प्रबंधन पर हमारा ध्यान कारोबार का एक अहम दर्शन है। हमने पहली तिमाही में 5,800 करोड़ रुपये का कर्ज समय-पूर्व चुकाया है और वर्ष 2021-22 में भी 2020-21 के प्रदर्शन को कायम रखने का इरादा रखते हैं। टाटा स्टील यूरोप का तिमाही प्रदर्शन बेहतर होने के बावजूद यह समकक्ष कंपनियों से पीछे है।
इस तिमाही में हालात सुधारने के लिए किस तरह के सुधारों की उम्मीद की जा सकती है?
यूरोपीय बाजार में टाटा स्टील का अंतर्निहित प्रदर्शन क्रमिक रूप से बेहतर था। राजस्व वृद्धि मोटे तौर पर बाजार के अनुरूप ही था। जब आप तुलना करते हैं तो समकक्षों के उत्पाद मेल को भी ध्यान में रखना होता है। इसके अलावा राजस्व अनुबंध बनाम स्पॉट के मिश्रण पर निर्भर करते हैं। टाटा स्टील यूरोप के वित्तीय विवरणों में 'फेल्ट स्प्रेड' दूसरी एवं तीसरी तिमाही में बढ़ेगा।
आपका ऋण एवं एबिटा आय का शुद्ध अनुपात अब 1.59 गुना है और 2 गुना की तरफ अग्रसर है। क्या एक अधिग्रहण की उम्मीद में यह गुंजाइश बनी है? क्या आप नीलाचल इस्पात निगम या राष्ट्रीय इस्पात के लिए आक्रामक बोलियां लगाएंगे?
ऋण एवं एबिटा के बीच 2 गुना होने की सलाह मिलती रही है। इस साल हम कर्ज एवं बैलेंस-शीट आंकड़ों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य निवेश-श्रेणी मानक में आने का है। टाटा स्टील की भारत में सशक्त जैविक वृद्धि रही है जो लागत के लिहाज से प्रतिस्पद्र्धी एवं मूल्य-परक बनाएगा। निश्चित रूप से हम मौके आने पर वृद्धि के अन्य रूपों पर भी गौर करेंगे।
टाटा स्टील बीएसएल एवं टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के कब तक कर्ज-मुक्त होने की उम्मीद है?
दोनों अधिग्रहणों के एकीकरण प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू किया गया था और परिचालन सक्षमता, लागत, नकद प्रवाह पर विशेष बल रहा।
|