टाटा समूह की कंपनियां क्रेडिटवॉच सकारात्मक पर | अभिजित लेले / August 21, 2021 | | | | |
स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने टाटा समूह की कंपनियों को सकारात्मक प्रभाव के साथ क्रेडिटवॉच पर रखने की बात कही है। रेटिंग एजेंसी ने सकारात्मक प्रभाव के साथ क्रेडिटवॉच पर टाटा स्टील को बीबी, टाटा मोटर्स को बी, टीएमएल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को बी और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी को बी रेटिंग दी है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, 'हालांकि समूह की कंपनियां अभी भी पेशेवर निदेशकों और प्रबंधन के तहत स्वतंत्र रूप से परिचालन करती हैं लेकिन हमने पाया कि समूह की रणनीति और वित्तीय नीतियों पर टाटा संस का काफी प्रभाव है।' एसऐंडपी टाटा समूह की इन कंपनियों और होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के बीच संबंधों और टाटा संस से इन कंपनियों को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का आकलन नए सिरे कर सकती है। एसऐंडपी ने आज जारी एक बयान में कहा, 'हम टाटा संस की क्रेडिट गुणवत्ता को निश्चित तौर पर निवेश ग्रेड मानते हैं।'
हाल के वर्षों में टाटा संस और उसकी सहायक कंपनियों एवं सहयोगी कहीं अधिक समेकित हो गए हैं। इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने टाटा संस को समूह के लिए एक गैर-सूचीबद्ध निवेश होल्डिंग कंपनी के तौर पर माना था। उसने समूह की कंपनियों का क्रेडिट प्रोफाइल का आकलन करते समय टाटा संस से मिल रहे प्रत्यक्ष समर्थ पर गौर नहीं किया था।
एसऐंडपी अगले चार से छह सप्ताह में क्रेडिटवॉच को निपटाना चाहेगी। इसके लिए वह टाटा संस के साथ समूह की विभिन्न कंपनियों के संबंधों की ताकत के साथ-साथ संभावित वित्तीय सहायता की सीमा पर गौर करेगी। समीक्षा के दौरान इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि प्रत्येक इकाई के रणनीतिक महत्त्व, ब्रांडिंग और समूह में वित्तीय योगदान के आधार पर समर्थन अलग-अलग हो सकता है अथवा नहीं।
वित्तीय नीति पर महसूस किए गए प्रभाव पर गौर किया गया है। टाटा समूह की कई कंपनियों ने हाल में अपने ऋण बोझ को काफी हद तक कम करने को प्राथमिकता दी है जो टाटा संस के उद्देश्यों के अनुरूप है।
|