नोएडा में परियोजनाओं पर काम पूरा | बीएस संवाददाता / लखनऊ August 20, 2021 | | | | |
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते चार साल में अकेले नोएडा में 10,757 करोड़ रुपये की 2,100 परियोजनाओं पर काम पूरा किया है। हाल ही में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन, कमांड कंट्रोल सेंटर और पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय तथा सेक्टर -39 में स्थित कोविड हास्पिटल का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का निर्माण भी जल्दी ही शुरू करने की तैयारी है।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से किए गए विकास कार्यों के तहत 5,503 करोड़ रुपये की लागत से एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का संचालन शुरू कराया गया। शहर में छह मुख्य स्थानों पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनवाने के साथ ही 474 करोड़ रुपये से विद्युत उपकेंद्र बनाने और 2,192 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च किए गए हैं। 82 करोड़ रुपये तीन पार्क के निर्माण कराने के साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 102519 एलईडी लाइट लगवायी हैं।
नोएडा विकास प्राधिकरण और यीडा द्वारा अलग -अलग तैयार कराए गए ब्योरे के मुताबिक बीते चार वर्षो में न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 2,418 बड़े निवेशकों को फैक्टरी लगाने के लिए जमीन आवंटित की है। माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, हीरानंदानी, केंट आरओ, अदाणी, आइका जैसी कंपनियां अपनी यूनिट नोएडा में लगा रही हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण के अनुसार बीते चार वर्षों में प्राधिकरण ने 855 उद्यमियों नोएडा में जमीन आवंटित की है। यह उद्यमी 16,523 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्टरी नोएडा में लगा रहे हैं, जिसमें 2,60,413 रोजगार मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण से दी गयी जमीन पर सैमसंग, पेटीएम, मदरसन ग्रुप, केंट आरओ, हल्दीराम, आइका, रोटोप पस, डिक्सन टेक्नोलॉजी और वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स जैसी कंपनियां अपनी फैक्टरी लगा रही हैं।
इसी तरह यीडा ने 1564 उद्यमियों को फैक्टरी लगाने के लिए जमीन आवंटित की है। यीडा से जमीन पाने वाले उद्यमी 16,523 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्टरी स्थापित करेंगे, जिसमें 2,60,413 लोगों को रोजगार मिलेगा। यीडा के अधिकारियों के अनुसार यीडा के क्षेत्र में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी का निर्माण होना है। इसके अलावा सेक्टर -33 में टॉय पार्क, सेक्टर - 29 और 32 में एमएसएमई पार्क और सेक्टर -28 में मेडिकल डिवाइस पार्क बनेगा। टॉय पार्क में 410 करोड़ रुपये, एमएसएमई पार्क में 2345 करोड़ रुपये तथा मेडिकल डिवाइस पार्क में 5250 करोड़ रुपये का निवेश होगा और हजारों लोगों को इन पार्कों में रोजगार मिलेगा। इसके अलावा नोएडा के दादरी क्षेत्र में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और बोडाकी में ट्रांसपोर्ट हब, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को उत्तरी भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करने की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा।
|