रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 22) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है, जबकि एजेंसी ने पहले 9.1 से 9.6 प्रतिशत के बीच वृद्धि का अनुमान लगाया था। पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 15.3 प्रतिसथ, दूसरी तिमाही में 8.3 प्रतिशत और शेष 2 तिमाहियों में 7.8 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि जून में जीडीपी वृद्धि 9.6 प्रतिशत रहेगी, अगर देश में इस साल 31 दिसंबर तक सभी वयस्कों टीकाकरण कर लिया जाता है। और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत रहेगी। इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने कहा, 'अगर टीकाकरण की रफ्तार देखें तो यह करीब निश्चित है कि भारत 31 दिसंबर तक सभी वयस्कों का टीकाकरण नहीं कर पाएगा।'