नैसडैक में सूचीबद्ध प्रमुख आईटी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने अटलांटा की डिजिटल इंजीनियरिंग एवं परियोजना प्रबंधन एजेंसी हंटर टेक्निकल रिसोर्सेज की डिजिटल इंजीनियरिंग परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया है। इस सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। साल 2021 में कॉग्निजेंट द्वारा घोषित यह छठा अधिग्रहण है। कंपनी प्रमुख डिजिटल क्षेत्रों- डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्लाउड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स- पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार विस्तार कर रही है। कंपनी इसके जरिये कंपनी अपने ग्राहकों को आधुनिक डिजिटल कारोबार के तौर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए ग्राहकों को दक्षता प्रदान की जा सके। हंटर टेक्निकल रिसोर्सेज पिछले एक साल के दौरान डिजिटल इंजीनियरिंग क्षेत्र में कॉग्निजेंट का तीसरा अधिग्रहण है। इससे पहले फरवरी 2021 में उसने मैगेनिक का अधिग्रहण किया था जो एक कस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विस कंपनी है और उसका मुख्यालय मिनेसोटा के मिनियापोलिस में है। इसके अलावा सितंबर 2020 में कॉग्निजेंट ने जॉर्जिया के अटलांटा की कस्टम सॉफ्टवेयर एवं डिजिटल प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज कंपनी टिन रूफ सॉफ्टवेयर का अधिग्रहण किया था।कॉग्निजेंट के अध्यक्ष (डिजिटल कारोबार एवं प्रौद्योगिकी) राजेश नांबियार ने कहा, 'इस अधिग्रहण से कॉग्निजेंट की पहुंच अत्यधिक विशेषज्ञता वाले उन कौशल तक होगी जो हमारे ग्राहकों की डिजिटल बदलावा यात्रा को रफ्तार देने के लिए आवश्यक हैं।' उन्होंने कहा, 'हंटर टेक्निकल रिसोर्सेज का ब्लू चिप ग्राहकों के लिए उच्च मूल्य वाली आईटी प्रतिभाओं को सोर्सिंग करने का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।'
