वोडा-आइडिया के लिए नई चिंता | सुरजीत दास गुप्ता / नई दिल्ली August 17, 2021 | | | | |
वित्तीय संकट से जूझ रही प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की परेशानी थमती नहीं दिख रही है। अब उसके लिए एक नई चुनौती पैदा हो गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली के दौरान कंपनी के 4जी ग्राहकों का आधार खिसकता दिखा। कंपनी अपने 2जी ग्राहकों को 4जी में अपग्रेड करने की लगातार कोशिश कर रही है ताकि प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में सुधार हो सके। इसके बावजूद पहली तिमाही के दौरान उसके 4जी ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।
आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया के 4जी ग्राहकों की संख्या में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 10 लाख की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि हमेशा उम्मीद जताई गई थी कि भले ही उसके 2जी ग्राहकों की संख्या में तिमाही दर तिमाही तेजी से गिरावट दिख रही है लेकिन 4जी ग्राहकों पर कंपनी की पकड़ बरकरार है और उसमें वृद्धि (जो अधिक एआरपीयू सृजित करते हैं) हो रही है। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी के 4जी ग्राहकों की संख्या 10.5 करोड़ थी जो वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बढ़कर 11.4 करोड़ हो गई। जबकि इस दौरान कंपनी के 2जी ग्राहकों की संख्या 16.3 करोड़ से घटकर 14.4 करोड़ रह गई। लेकिन अब वह प्रक्रिया विपरीत गियर में दिख रही है। इतना ही नहीं कंपनी के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट आई है। कंपनी के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 12.36 करोड़ थी जो घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.14 करोड़ रह गई।
हालांकि प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल ने यह सुनिश्चित किया है कि वह अपने अधिक से अधिक 2जी ग्राहकों को 4जी में स्थानांतरित करने में समर्थ है ताकि एआरपीयू को मजबूती मिल सके। वह ऐसा करने में सफल भी रही है। यही कारण है कि एयरटेल के 4जी ग्राहकों की संख्या वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 28 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 32.1 करोड़ हो गई। इस प्रकार इसमें करीब 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। समान अवधि में उसके 2जी ग्राहकों की संख्या 13.1 करोड़ से घटकर 12.8 करोड़ रह गई।
पिछले 18 महीनों से शुल्क दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में जो कंपनी तेजी से अपने 2जी ग्राहकों को 4जी में अपग्रेड करने अथवा 4जी ग्राहकों को हासिल करने में समर्थ होगी उसके एआरपीयू में सुधार होगा।
ऐसे में वोडाफोन आइडिया के 4जी ग्राहकों की संख्या में गिरावट क्या दर्शाती है? विश्लेषकों का कहना है कि इसके लिए पूंजीगत खर्च में कमी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिसका उपयोग वोडाफोन आइडिया को अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए करना था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के मामले में पूंजी तीव्रता यानी राजस्व के प्रतिशत में पूंजीगत खर्च में भारी गिरावट आई है। यह वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 16 फीसदी से घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.3 फीसदी रह गया। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल के मुकाबले इसका पूंजीगत खर्च 79 फीसदी कम है।
|