भारती समूह के निवेश वाली कंपनी वनवेब ने कहा है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी हानवा सिस्टम्स ने 30 करोड़ डॉलर के निवेश से उपग्रह संचार कंपनी लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में 8.8 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। यह निवेश नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद 2022 की पहीी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही नवंबर 2020 के बाद वनवेब में कुल इक्विटी निवेश बढ़कर 2.7 अरब डॉलर हो जाएगा। वनवेब ने एक बयान में कहा, 'फॉच्र्यून 500 सूची में शामिल दक्षिण कोरिया की वैश्विक प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण कंपनी हानवा ने भारती समूह के निवेश वाली लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रह संचार कंपनी वनवेब में हानवा सिस्टम्स के जरिये 30 करोड़ डॉलर के इक्विटी निवेश की घोषणा की है।' निवेश पूरा होने पर वनवेब कंपनी में हानवा की हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करने के लिए बोर्ड में निदेशक की नियुक्ति करेगी। वनवेब के पहली पीढ़ी के बेड़े में 648 उपग्रह हैं जो 2022 में वैश्विक कवरेज प्रदान करेंगे। कंपनी अब तक 254 उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित कर चुकी है जबकि अगला प्रक्षेपण इसी अगस्त में कजाखस्तान के बायकोनूर से होने की योजना है।वनवेब की स्थापना 2012 में दुनिया भर में अरबों लोगों को उच्च गति की वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए एक मिशन के साथ की गई थी। भारती वनवेब का एक संस्थापक सदस्य है और कंपनी में उसकी रणनीतिक हिस्सेदारी है।
