वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत से कोविड-19 टीकाकरणा अभियान में शिरकत कर कारोबार एवं सरकार के बीच आपसी समन्वय मजबूत करने की अपील की है। गोयल ने आज सीआईआई के सालाना सत्र में कहा कहा कि निजी क्षेत्र के लिए आरक्षित कोविड-19 टीके की खुराक के लगभग एक चौथाई हिस्से का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि निजी क्षेत्र के लिए आरक्षित टीके के कोटे का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है इसलिए उनके लिए 25 प्रतिशत कोटे की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। गोयल का बयान इसी परिप्रेक्ष्य में आया है।
सरकार ने 21 जून को संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार सरकार देश में उत्पादित कोविड-19 टीके की कुल खुराक का तीन चौथाई हिस्सा खरीदने की बात कही थी। सरकार ने कहा था कि शेष 25 प्रतिशत हिस्सा निजी अस्पतालों के लिए सीधे उपलब्ध कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार निजी क्षेत्र के लिए आरक्षित हिस्से में 7-9 प्रतिशत हिस्सा वापस ले लेगी। गोयल ने कहा कि देश के लोगों में कौशल विकास के अभियान में उद्योग जगत को अधिक प्रोत्साहनों की मांग करने के बजाय सरकार के उपायों का साथ देना चाहिए।