सुपर ऐप लॉन्च करेगी आईटीसी | ईशिता आयान दत्त / कोलकाता August 11, 2021 | | | | |
विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी ने आज कहा कि वह छोटे किसानों के लिए एक सुपर ऐप आईटी मार्स यानी मेटामार्केट फॉर एडवांस्ड एग्रीकल्चर ऐंड रूरल सर्विसेज को इसी साल लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा कि यह ऐप छोटे किसानों की संभावित क्षमता को अनलॉक करेगा।
आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि आईटीसी मार्स कंपनी के ई-चौपाल को नए पंख देगा और किसानों को निर्बाध अनुकूल समाधान प्रदान करने के लिए एक मजबूत 'फिजिटल' का सृजन करेगा जो एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठनों से संबद्ध होगा। इसके अलावा यह सुपर ऐप नई राजस्व धाराओं को सृजित करते हुए सोर्सिंग दक्षता को मजबूती देगा और आईटीसी के विश्वस्तरीय ब्रांडों को सशक्त करेगा।
पुरी ने कहा कि आईटीसी मार्स कृषि समाधान के पूरक के तौर पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा जबकि इसका सूक्ष्म सेवा ढांचा एग्रीटेक समाधान की एक शृंखला द्वारा समर्थ होगा। यह पूरी तरह हाइपरलोकल सेवाओं, एआई आधारित व्यक्तिगत सलाह और ऑनलाइन मार्केटप्लेस से लैस हेागा। कंपनी इसका परीक्षण पहले ही शुरू कर चुकी है।
पुरी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश में एक एकीकृत मिर्च मूल्य शृंखला के तहत कुछ परीक्षण किए गए हैं जिनके तहत इस अवधारणा को मान्यता दी गई और चालू सत्र में किसानों को 26 फीसदी आय अतिरिक्त आय का लाभ मिला।' इस सुपर ऐप को ई-चौपाल के तहत बनाया गया है। ई-चौपाल पिछले दो दशक से किसानों की आय को न केवल बढ़ाने में मदद की है बल्कि वह आईटीसी के एग्री-सोर्सिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
कृषि व्यवसाय में आईटीसी हाल ही में व्यापक स्तर पर बदलाव किए हैं। पुरी ने बताया कि कृषि व्यवसाय के लिए अलग से एक नया वर्टिकल ही सृजित किया गया है ताकि मांग के अनुरूप वैल्यू चेन बनाए जाएं, जलवायु-अनुकूल खेती को प्रोत्साहन दिया जाए और किसानों का डिजिटल सशक्तीकरण किया जा सके।
सिगरेट से इतर एफएमसीजी श्रेणी में एक अग्रणी भूमिका की तलाश में लगी आईटीसी विलय-अधिग्रहण के अवसरों पर नजर रखेगी। पुरी ने कहा कि आगामी क्षितिज दृष्टिकोण के एक हिस्से के तौर पर आईटीसी अधिग्रहण संबंधी अवसरों की तलाश में सक्रियता से रहेगी। सैवलॉन एवं निमाइल ब्रांडों के अधिग्रहण और हाल ही में सनराइज फूड्ïस की खरीद में भी कंपनी का यह रवैया नजर आया था।
आईटीसी ने वर्ष 2020 में सनराइज का अधिग्रहण किया था। पुरी ने कहा कि सनराइज के अधिग्रहण से कंपनी विकासशील बाजारों में ब्रांडेड मसालों के कारोबार में सक्रिय रहेगी। इसके पहले अधिग्रहीत सैवलॉन और निमाइल ब्रांड भी तेजी से बढ़े हैं। सैवलॉन 13 गुणा और निमाइल करीब चार गुणा बढ़ा है। पुरी ने कहा, 'आईटीसी अपनी वृद्धि के एक अतिरिक्त स्तंभ के रूप में इस तरह के मूल्य-परक अधिग्रहण अवसरों का आकलन करती रहेगी।'
आईटीसी के होटल कारोबार पर कोविड-19 महामारी का बहुत खराब असर देखने को मिला है। हालांकि पुरी ने कहा कि नए राजस्व स्रोतों के साथ लागत प्रबंधन में भी आक्रामक रुख को रणनीतिक एवं नीतिगत स्तर पर लागू किया गया। पुरी के मुताबिक होटल कारोबार के लिए आईटीसी 'सही परिसंपत्ति' वाली रणनीति पर चलेगा और साथ में अपने विश्वस्तरीय संपत्तियों का फायदा भी उठाने की कोशिश रहेगी।
|