गिफ्ट सिटी में 50 अमेरिकी शेयरों संग शुरुआत करेगा एनएसई | समी मोडक / मुंबई August 11, 2021 | | | | |
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की योजना इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) यानी गिफ्ट सिटी में 50 अग्रणी शेयरों के साथ पहले चरण की शुरुआत की है। इस कदम से देसी निवेशकों को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मसलन ऐपल (मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट (2.2 लाख करोड़ डॉलर), अल्फाबेट (1.8 लाख करोड़ डॉलर), एमेजॉन (1.7 लाख करोड़ डॉलर) और फेसबुक (1 लाख करोड़ डॉलर) आदि में सीधे निवेश का मौका मिलेगा। ये कंपनियां अमेरिका में सूचीबद्ध हैं।
एक्सचेंज की इकाई एनएसई इंटरनैशनल एक्सचेंज एक प्लेटफॉर्म का गठन कर रही है, जो देसी निवेशकों को गिफ्ट सिटी में अमेरिकी शेयरों में कारोबार की इजाजत देगा, जिसका सृजन दुबई व सिंगापुर के ग्लोबल फाइनैंशियल सेंटर की तरह किया गया है।
देसी निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से तय एलआरएस (लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम) के तहत 2.5 लाख डॉलर (1.86 करोड़ रुपये) तक के निवेश की अनुमति होगी। एनएसई के अध्यक्ष और चीफ बिजनेस डेवलपमेंट अफसर रवि वाराणसी ने कहा, ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और एक्सचेंज का लक्ष्य अगले 2-3 महीने में इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने का है। उन्होंने कहा, हम 50 सबसे बड़े शेयरों के साथ शुरुआत करेंगे, जो टेक्नोलॉजी, बैंक, फार्मा, एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों को कवर करेगा। बाद में इस सूची का विस्तार किया जा सकता है।
कम लागत, ज्यादा पारदर्शिता
अभी देसी निवेशक विदेशी शेयरों में किसी ब्रोकर के जरिये निवेश कर सकते हैं, जिसका गठजोड़ इंटरनैश्रल ब्रोकर के साथ हो। इसके तहत ये शेयर इंटरनैशनल ब्रोकर के खाते में रहते हैं। वाराणसी ने कहा कि प्रस्तावित प्लेटफॉर्म के तहत सभी डिपॉजिटरी रिसीट्स ग्राहक के डीमैट खाते में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कारोबार करना काफी आसान होगा। यह प्लेफॉर्म पारदर्शी, सस्ता और आसानी से इस्तेमाल करने वाला होगा।
आंशिक स्वामित्व
एनएसई आईएफएससी निवेशकों को आंशिक स्वामित्व के जरिये शेयर खरीदने की इजाजत देगा। इससे अल्फाबेट व टेस्ला जैसे शेयरों में निवेशकों को निवेश में मदद मिलेगी, जिसकी लागत काफी ज्यादा है। उदाहरण के लिए क्लास वन अल्फाबेट (गूगल की मूल कंपनी) के एक शेयर की कीमत अभी 2,738 डॉलर (2 लाख रुपये से ज्यादा) है और टेस्ला के शेयर की कीमत 714 डॉलर यानी 50,000 रुपये से ज्यादा।
उन्होंने कहा, ज्यादातर डिपॉजिटरी रिसीट्स की कीमत 3 से 5 डॉलर प्रति यूनिट होगी। जो निवेशक 500 डॉलर का निवेश करना चाहता हो वह विशाखित पोर्टफोलियो बना सकता है। गिफ्ट सिटी में हर ट्रेड डॉलर में होगा क्योंंकि इसे ऑफशोर ट्रेडिंग डेस्टिनेशन माना जाता है।
कराधान
सरकार गिफ्ट सिटी में होने वाले ट्रेड पर पूंजीगत लाभ, एसटीटी और स्टांप ड््यूटी में छूट दे रही है। ये सभी फायदे देसी निवेशकोंं को मिलेंगे, जो गिफ्ट सिटी में कारोबार करेंगे। निवेशकोंं को मुनाफे पर कर देना होगा। गिफ्ट सिटी में कारोबार के लिए अलग बैंक खाता व डीमैट खाता खोलना होगा और यह गिफ्ट सिटी में पंजीकृत इंटरमीडियरीज के पास खोलना होगा। प्रस्तावित प्लेटफॉर्म का विनियमन आईएफएससी अथॉरिटी करेगा।
|