जून तिमाही में शानदार तिमाही राजस्व दर्ज कर दवा कंपनी सिप्ला ने बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। कंपनी का परिचालन प्रदर्शन भी बाजार अनुमानों के मुकाबले बेहतर रहा और इसे कोविड-19 पोर्टफोलियो तथा एपीआई व्यवसाय में एकमुश्त लाभ से मदद मिली। सिप्ला के प्रबंधन का मानना है कि बिक्री की रफ्तार चालू वित्त वर्ष में बरकरार रहेगी और संपूर्ण घरेलू फार्मा बाजार (कोविड संबंधित बिक्री को छोड़कर) 10-12 प्रतिशत की दर से बढऩे की संभावना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में अपने घरेलू प्रतिस्पर्धियों को मात देने का लक्ष्य रखा है।मजबूत परिचालन प्रदर्शन और परिदृश्य के बावजूद, कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.7 प्रतिशत गिरावट का शिकार हुआ। जहां ज्यादातर ब्रोकरों ने अपने आय अनुमानों में इजाफा किया है, वहीं बाजार की नजर वृद्घि की राह और मार्जिन प्रदर्शन पर लगी रहेगी, क्योंकि इस तिमाही में कुछ एकमुश्त लाभ दर्ज किए गए। जेएम फाइनैंशियल के अनमोल गंजू और शशांक कृष्णकुमार का कहना है, 'मुख्य घरेलू व्यवसाय में वृद्घि की रफ्तार सामान्य होने और ऊंचे मार्जिन स्तरों (प्रबंधन अनुमानों के आधार पर वित्त वर्ष 2022 में 22-23 प्रतिशत) की निरंतरता मुख्य अल्पावधि कारक होगी।' कुल राजस्व में महज करीब 50 प्रतिशत योगान वाले भारतीय बाजार में बिक्री का रुझान इस शेयर के लिए मुख्य कारक होगा। न्यून आधार और कोविड पोर्टफोलियो से योगदान की मदद से भारतीय व्यवसाय सेगमेंट ने सालाना आधार पर 69 प्रतिशत की वृद्घि (तिमाही आधार पर 50 प्रतिशत) दर्ज की। कोविड संबंधित योगदान के समायोजन के साथ बिक्री वृद्घि 47 प्रतिशत पर रही। कंपनी ने कहा है कि प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कोर थेरेपी में मजबूत बिक्री वृद्घि के साथ साथ नई उत्पाद पेशकशों में तेजी की वजह से दर्ज किया गया। जहां कुल बिक्री में कोविड-19 पोर्टफोलियो का योगदान ऊंचे एक अंक में है, वहीं बाजार को जून जैसा कोविड संबंधित बिक्री दबाव दूर होने का इंतजार करना होगा।आधार व्यवसाय में नई पेशकशों से अमेरिकी व्यवसाय में तेजी आने की संभावना है और यह कंपनी के लिए बिक्री के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। इस व्यवसाय ने सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की और इसका प्रदर्शन अनुमान से कुछ कमजोर रहा। कंपनी की अमेरिकी बिक्री पिछली चार तिमाहियों के दौरान 14.1 करोड़ डॉलर पर मजबूत बनी रही। कई विश्लेषकों को चालू वर्ष की दूसरी छमाही में कुछ सुधार की उम्मीद है और बड़ी तेजी वित्त वर्ष 2023 से दर्ज की जा सकती है। मैक्वेरी रिसर्च के अलंकार गरुडे का कहना है, 'जहां सिप्ला ने वित्त वर्ष 2022 में पेश किए जाने वाले अपने आगामी कॉम्पलेक्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें इन्हेलरों एलबुटेरॉल और ब्रोवाना के विस्तार से लगातार लाभ को छोड़कर अगली दो-तीन तिमाहियों के दौरान अमेरिकी बिक्री में ज्यादा सुधार आने की उम्मीद नहीं दिख रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 को अमेरिकी पेशकशों के लिए मुख्य वर्ष करार दिया है।'
