रिलायंस बीपी मोबिलिटी (आरबीएमएल) ने बैटरी स्वैपिंग यानी चार्ज बैटरी मुहैया कराने की सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया है। कंपनी ने स्विगी के डिलिवरी बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए परीक्षण शुरू किया है। आरबीएमएल के एक बयान में कहा गया है, 'इस भागीदारी का मकसद बैटरी-चालित इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है, जिनमें ऐसे इलेक्ट्रिक दोपहिया का विकास भी शामिल है जो जियो के बैटरी स्वैप स्टेशनों के नेटवर्क और स्विगी के डिलिवरी भागीदारों के नेटवर्क से समर्थित होंगे।' बयान में कहा गया है, 'आरबीएमएल स्विगी की मदद से विभिन्न स्थानों पर जियो-बीपी बैटरी अदला-बदली स्टेशन स्थापित करेगी और बैटरी बदलने के संबंध में स्विगी डिलिवरी भागीदारों को सभी जरूरी तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करेगी।' इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरबीएमएल के मुख्य कार्याधिकारी हरीश सी मेहता ने कहा, 'आरबीएमएल एक मजबूत एवं टिकाऊ इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है जिसमें ईवी चार्जिंग हब और सभी ग्राहकों को डिजिटल आधारित सेवाएं मुहैया कराने वाले बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शामिल होंगे।' स्विगी के मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मेजेटी ने कहा, 'स्विगी का बेड़ा हर महीने लाखों ऑर्डर की डिलिवरी करता है और हमारे भागीदार रोजाना औसत 80-100 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। हम अपने परिचालन में पर्यावरण प्रभाव का भी ध्यान रख रहे हैं और अपनी यात्रा को ज्यादा मजबूत और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में जरूरी कदम उठा रहे हैं। ईवी को अपनाना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका न सिर्फ पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बल्कि हमारे डिलिवरी भागीदारों को भी ज्यादा कमाने में मदद मिलेगी।' आरबीएमएल ने कहा कि वह बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित करेगी। कंपनी के बयान में कहा गया है, 'शानदार प्रदर्शन वाली बैटरियों और कुछ ही मिनटों में इनकी अदला-बदली के साथ बैटरी स्वैपिंग प्रणाली अब दो और तिपहिया वाहनों के लिए ज्यादा उपयुक्त समाधान बन गई है। खासकर लंबी डिलिवरी के खंड में यह महत्वपूर्ण साबित हो रही है।' आरबीएमएल ने यह भी कहा है कि वह अपने ईवी फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए कई प्रख्यात मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), प्रौद्योगिकी, और प्लेटफॉर्म कंपनियों के साथ भागीदारी बढ़ा रही है और उसने कार (बी2बी बेड़े और बी2सी उपभोक्ताओं) और बस सेगमेंटों के लिए फॉर्मेट-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है।
