एस्सेल समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा ने 43 लेनदारों के साथ 91 फीसदी कर्ज का निपटान कर दिया है और बाकी रकम चुकाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। चंद्रा ने आज एक खुले पत्र में कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने कर्ज का 91 फीसदी का निपटान 43 लेनदारों के साथ कर वित्तीय दबाव की स्थिति से बाहर निकल आए हैं। इस रकम का 88.3 फीसदी भुगतान किया जा चुका है, वहींं बाकी 2.9 फसीद रकम चुकाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। हम अपने कर्ज का बाकी 8.8 फीसदी हिस्सा चुकाने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं। कारोबार का बड़ा हिस्सा बेचने का हमें दुख नहीं है। यह परिवार की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए किया गया। 25 जनवरी, 2019 को पहले खुले पत्र में चंद्रा ने आईएलऐंडएफएस के कारण हुए नकदी संकट के चलते लेनदारों के सामने आई मुश्किलों पर क्षमा मांगी थी और परिसंपत्तियां बेचकर कर्ज चुकाने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसमें निवेशकों को ज़ी टेलीफिल्म्स की पूरी हिस्सेदारी बेचने का मामला शामिल था। कर्ज समाधान के अहम तथ्य साझा करते हुए चंद्रा ने कहा कि वह इस वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले बाकी कर्ज का भुगतान कर देंगे। उन्होंने इस वास्तविकता पर भी जोर दिया कि अपने अहम कारोबार का बड़ा हिस्सा बिकने का उन्हें मलाल नहीं है और कहा कि यह फैसला उन्होंने परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए लिया था। उन्होंने दोहराया कि वह बुनियादी ढांचा, वित्त्तीय सेवा और नुकसान वाले प्रिंट मीडिया कारोबारों से बाहर निकलेंगे।
