जुलाई में दोपहिया की बिक्री सालाना आधार पर या तो फिसली या फिर उसमें स्थिरता देखने को मिली क्योंकि मांग में नरमी रही और डीलरों के पास ज्यादा स्टॉक था। इस वजह से विनिर्माताओं को मांग के साथ आपूर्ति में तालमेल बिठाना पड़ा। भारत में वाहन कंपनियां डीलरों को भेजे गए वाहनों को बिक्री मानती है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड की संचयी बिक्री माह के दौरान 2.4 फीसदी घटकर 3,70,691 रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,80,046 रही थी। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने अभी तक मासिक बिक्री के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। उधर बजाज ऑटो ने हालांकि मासिक बिक्री में मामूली बढ़त दर्ज की और यह 1,52,474 वाहन से बढ़कर 1,56,232 वाहन हो गई। बाजार की अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प व टीवीएस समेत अन्य ने हालांकि गिरावट दर्ज की। हीरो की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 4,54,398 रही क्योंकि महामारी ने ग्रामीण भारत में जीवन प्रभावित किया। कंपनी की दोपहिया की आधी बिक्री ग्रामीण इलाके में होती है। टीवीएस की बिक्री भी सालाना आधार पर 7 फीसदी घटी। एक बयान में हीरो ने कहा कि देश भर में ज्यादातर रिटेल टच पॉइंट परिचालन में रहे, पर स्थानीय लॉकडाउन से ग्राहकों की आवाजाही पर असर पड़ा। कंपनी ने कहा, अच्छे मॉनसून और व्यक्तिगत वाहनों को तरजीह दिए जाने से भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था व अर्धशहरी बाजार में सुधार की उम्मीद है।
