जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू पेंट्स की नजर 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर है और वह साल 2025 तक डेकोरेटिव पेंट की तीन अग्रणी कंपनियों में शामिल होना चाहती है। अभी डेकोरेटिव पेंट में जेएसडब्ल्यू पेंट्स की बाजार हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है और इस वित्त वर्ष के आखिर तक वह 3-4 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, डेकोरेटिव बिजनेस में हम कुल मिलाकर 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी चाहते हैं और कॉयल कोटिंग्स में अग्रणी विनिर्माता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ जेएसडब्ल्यू पेंट्स तीन अग्रणी कंपनियों में शामिल हो जाएगी। जिंदल का मानना है कि साल 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हालांकि वहां तक पहुंचने के लिए जेएसडब्ल्यू पेंट्स को 10 लाख किलोलीटर सालाना क्षमता की दरकार होगी। डेकोरेटिव पेंट के बाजार में तीन अग्रणी कंपनियां हैं एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स और कंसाई नैरोलक। अभी जेएसडब्ल्यू पेंट्स की उत्पादन क्षमता 1.15 लाख किलोलीटर सालाना है और यह डेकोरेटिव (90,000 किलोलीटर) और इंडस्ट्रियल (25,000 किलोलीटर) में बंटा हुआ है। लेकिन कंपनी इंडस्ट्रियल पेंट्स में क्षमता बढ़ाकर 60,000 किलोलीटर और डेकोरेटिव में 1.5 लाख किलोलीटर करेगी। देश के दक्षिण और पश्चिमी इलाके में मौजूद जेएसडब्ल्यू पेंट्स उत्तर व बाकी इलाकों में भी उत्पादों की पेशकश पर विचार कर रही है। जिंदल ने कहा, हम विस्तार कर रहे हैं और देश भर में कारोबार करने वाली कंपनी बन रहे हैं। इस विस्तार की फंडिंग कर्ज व इक्विटी दोनों जरियों से होगी। जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे की घोषणा के समय कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने तीन चार चरणों में इस वित्त वर्ष व वित्त वर्ष 25 के बीच जेएसडब्ल्यू पेंट्स में करीब 750 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है। इस रणनीतिक निवेश के पहले चरण में जेएसडब्ल्यू स्टील 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी और वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान इंडिगो पेंट्स की तरफ से जारी व चुकता इक्विटी पूंजी के 6.88 फीसदी के बराबर इकिक्वटी शेयर सब्सक्राइब करेगी। इस निवेश पर जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील की कॉयल कोटिंग की क्षमता 7 लाख टन से 27 लाख टन हो गई है। साथ ही उसने एशियन कलर कोटेड और भूषण पावर ऐंड स्टील का अधिग्रहण भी किया, जिसके पास कलर कोटिंग की क्षमता है। उन्होंने कहा, जेएसडब्ल्यू स्टील की कॉयल कोटिंग की जरूरत बढ़ गई है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील की पेंट जरूरतों का 90 फीसदी से ज्यादा आपूर्ति करती है। स्टील कंपनी कॉयल कोटिंग की सप्लाई अपने कलर कोटेड स्टील के लिए सुरक्षित करना चाहती है। अपने संयंत्र के लिए जेएसडब्ल्यू पेंट्स पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र में विकल्प तलाश रही है, जो डेकोरेटिव पेंट की मांग पूरी करेगा। जेएसडब्ल्यू पेंट्स का टर्नओवर 31 मार्च, 2021 के आखिर में 430.48 करोड़ रुपये रहा। इस साल वह 1,100 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है। जिंदल ने कहा, हमारी रणनीति अब राजस्व बढ़ाने की है। कंपनी वित्त वर्ष 23 में घाटा समाप्त करने और वित्त वर्ष 24 में लाभ में आने की उम्मीद कर रही है।
