आर्सेलरमित्तल ऐंड निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) का एबिटा 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 450 फीसदी वृद्धि और तिमाही आधार पर 50 फीसदी वृद्धि के साथ 60.7 करोड़ डॉलर हो गया। कंपनी के नतीजे को दमदार वैश्विक मांग और घरेलू बाजार में हालिया तेजी से बल मिला। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी ने 40.3 करोड़ डॉलर का एबिटा दर्ज किया था। कंपनी जनवरी से दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने तिमाही नतीजे की घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान कोविड संबंधी चुनौतियों के बावाजूद एएम/एनएस इंडिया का कच्चे इस्पात का उत्पादन 18 लाख टन पर स्थिर रहा। घरेलू बाजार में कोविड की दूसरी लहर के कारण मांग पर नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए कंपनी ने निर्यात बाजार में इस्पात की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। एएम/एनएस इंडिया ने कहा है कि तिमाही के अंत तक कारोबार में उत्साजनक संकेत दिखने लगे और घरेलू मांग में सुधार होने लगा। इसे मुख्य तौर पर वाहन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों से बल मिला। यही कारण है कि कंपनी का वार्षिक उत्पादन स्थिर रहा। तिमाही के दौरान एएम/एनएस इंडिया वित्तीय नतीजे आर्सेलरमित्तल की आय के हिस्से के रूप में जारी किए गए। प्रमुख वैश्विक इस्पात कंपनी ने 2021 की दूसरी तिमाही में 5.1 अरब डॉलर का एबिटा दर्ज किया जो 2008 के बाद उसकी सबसे मजबूत तिमाही रही। तिमाही के दौरान इस्पात की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई जो पिछली तिमाही के मुकाबले 55.8 फीसदी अधिक थी। आर्सेलर मित्तल के सीईओ आदित्य मित्तल ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान कमजोर इन्वेंट्री परिदृश्य के साथ लगातार दमदार सुधार दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, 'इसके परिणामस्वरूप साल के पहले तीन महीनों के दौरान हमारे प्रमुख बाजारों में जबरदस्त विस्तार दिखा। यह 2008 के बाद हमारा सबसे अच्छा तिमाही और छमाही नतीजा है।'
