संदेश के आदान-प्रदान की सेवा उपलब्ध कराने वाली फर्म गपशप ने फिडेलिटी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च कंपनी एलएलसी, टाइगर ग्लोबल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स, मालाबार इन्वेस्टमेंट्स, हार्बर स्प्रिंग कैपिटल, व्हाइट ओक, नीरज अरोड़ा व अन्य से अतिरिक्त 24 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस दौर से पहले कंपनी ने अप्रैल में 1.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर टाइगर ग्लोबल से 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे। गपशप का मूल्यांकन हालांकि अपरिवर्तित बना हुआ है। गपशप इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा व पूर्व कर्मचारियों और पूर्व निवेशकों से द्वितीयक शेयरों की खरीद पर करना जारी रखेगी। सैन फ्रांसिस्को की फर्म डिजिटल कॉमर्स में उत्पादों के नवोन्मेष व वैश्विक स्तर पर मोबाइल फस्र्ट के क्षेत्र में विस्तार पर निवेश जारी रखेगी। साथ ही वह विलय व अधिग्रहण के मौके भी तलाशेगी ताकि अपने कारोबारी मौके का विस्तार कर सके। कंपनी ने यह जानकारी दी।
