निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ और बुपा के निवेश वाली एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरेंस ने खुद की रीब्रांडिंग निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के तौर पर की है। इस बीमा कंपनी में मैक्स इंडिया की 51 फीसदी हिस्सेदारी थी और उसने फरवरी 2019 में 510 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत अपनी हिस्सेदारी ट्रू नॉर्थ को बेच दी थी। पूर्व प्रवर्तक इस कंपनी से बाहर हो गए थे लेकिन मैक्स ब्रांड के उपयोग को दो साल की अवधि में चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा और उसके बदले कोई उपयुक्त नाम रखा जाएगा। हालांकि बुपा ब्रांड नाम में पहले की तरह जारी रहेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'मैक्स इंडिया के बाहर निकलने और निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के प्रवेश के साथ ही शेयरधारिता पैटर्न में बदलाव हुआ। ऐसे में मैक्स बुपा को इस बदलाव के मद्देनजर एक नई ब्रांड पहचान तैयार करने की आवश्यकता थी।' बीएस
