एमेजॉन ने बढ़ाया पूर्ति केंद्रों का नेटवर्क | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु July 16, 2021 | | | | |
एमेजॉन इंडिया की भंडारण क्षमता देश के 15 राज्यों में 4.3 करोड़ घन फुट हो गई है, जिससे देश के 8.5 लाख विक्रेताओं को समर्थन मिल रहा है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल भारत में अपने पूर्ति केंद्रों (फुलफिलमेंट सेंटर) का नेटवर्क 40 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी की भारत में निवेश योजना के तहत यह विस्तार किया जा रहा है, जिससे लोगों को काम के अवसर मिल रहे हैं। एमेजॉन इंडिया का कुल मिलाकर फुलफिलमेंट नेटवर्क का फ्लोर एरिया 1 करोड़ वर्गफुट से ज्यादा होगा, जो 125 फुटबाल मैदानों के आकार से ज्यादा है, जहां नोटबुक से लेकर डिशवाशर तक लाखों की संख्या में उत्पाद रखे जा सकेंगे।
एमेजॉन में वीपी अखिल सक्सेना ने कहा, 'गोदामों के विस्तार से छोटे और मझोले कारोबारियों व ग्राहकों को ताकतवर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिलता है।' उन्होंने कहा कि 4.3 करोड़ घनफुट भंडारण क्षमता बढऩे के साथ हम लगातार अपने ग्राहकों की बढ़ी मांग पूरी करक रहे हैं और साथ ही चयन व तेज डिलिवरी के मामले में बेहतर विकल्प दे रहे हैं। इस विस्तार से एमेजॉन को वालमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियोमार्ट और टाटा डिजिटल जैसी प्रतिस्पर्धियों से मुकाबले में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट समूह ने हाल ही में 3.6 अरब डॉलर जुटाए हैं, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर हो गया है। यह एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट लोगों, तकनीक, आपूर्ति शृंखला और बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखेगी, जिसकी जरूरत भारत में ग्राहकों का आधार बढऩे के साथ बढ़ रही है। समूह का मुख्य ध्यान अनौपचारिक वाणिज्य क्षेत्र को मदद करकना है। ग्रोसरी और अंतिम छोर तक डिलिवरी के कार्यक्रम में विस्तार के माध्यम से यह समूह किराना के क्षेत्र में भी काम करेगी और उनका डिजिटलीकरण करेगी।
पूर्ति केंद्रों के ताजा विस्तार के साथ एमेजॉन इंडिया के 60 से ज्यादा गोदाम और 25 से ज्यादा विशेषीकृत केंद्र हो चुके हैं, जो एमेजॉन फ्रेश के लिए हैं। 11 नए फुलफिलमेंट सेंटर और मौजूदा 9 के विस्तार के साथ कंपनी की महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, असम, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में पकड़ मजबूत हुई है।
|