विप्रो का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर | बीएस संवाददाता / मुंबई July 16, 2021 | | | | |
प्रमुख आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान खुद के राजस्व अनुमान के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान क्लाउड एवं डिजिटल बदलाव श्रेणी की मांग में जरबदस्त तेजी दर्ज की गई जिससे कंपनी के राजस्व को बल मिला। यह कंपनी की नई कारोबारी रणनीति का भी समर्थन करता है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 34.7 फीसदी बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये हो गया जबकि क्रमिक आधार पर इसमें 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 22.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,525 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी के राजस्व में 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में कंपनी का राजस्व स्थिर मुद्रा आधार पर क्रमिक रूप से 12 फीसदी बढ़कर 2.4 अरब डॉलर हो गया। यह बाजार के अनुमान के मुकाबले कहीं अधिक है। बजार ने कंपनी के राजस्व में क्रमिक आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान जाहिर किया था। कंपनी ने यह भी कहा कि 12 फीसदी की वृद्धि में खुद के कारोबार का योगदान 4.9 फीसदी और शेष योगदान कैपको का रहा।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में राजस्व 253.5 करोड़ डॉलर से 258.3 करोड़ डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान जाहिर किया है जो 5 से 7 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। विप्रो के सीईओ एवं एमडी थिएरी डेलापोर्ट ने कहा, 'यदि आप दूसरी तिमाही के लिए अनुमान और पहली तिमाही में हमारे प्रदर्शन पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए दो अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है।' हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 200 आधार अंक घटकर 18.8 फीसदी हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धि का दायरा व्यापक रहा और सभी इकाइयों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गई।
कैपको के अधिग्रहण के बल पर विप्रो ने क्रमिक आधार पर वृद्धि एवं लाभप्रदता के मोर्चे पर टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को भी पछाड़ दिया। विप्रो ने स्थिर मुद्रा के आधार पर राजस्व में एक तिमाही पहले के मुकाबले 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। जबकि इन्फोसिस ने 4.8 फीसदी और टीसीएस ने 2.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने कहा है, 'वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में विप्रो ने दमदार प्रदर्शन किया है। हमारा मानना है कि कंपनी खुद के राजस्व में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए क्रमिक आधार पर 5 से 7 फीसदी का दमदार अनुमान जाहिर किया है। इसके अलावा दमदार सौदे हासिल होने के मद्देनजर हमारा मानना है कि यह शेयर सकारात्मक बना रहेगा।'
बीएनपी पारिबा के शेयरखान के अनुसंधान प्रमुख संजीव होता ने कहा, 'विप्रो ने राजस्व के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि एबिटा मार्जिन के मोर्च पर वह हमारे अनुमानों पर खरी नहीं उतरी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए राजस्व में 5 से 7 फीसदी की दमदार वृद्धि का अनुमान जाहिर किया है।'
|