आस्क ग्रुप की रियल एस्टेट निजी इक्विटी इकाई आस्क प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (आस्क पीआईए) ने 1,000 करोड़ रुपये के लक्षित कोष के साथ एक नया रियल एस्टेट फंड लॉन्च किया है। कंपनी ने ग्रीन शू ऑप्शन के जरिये अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है। इस नए फंड को 'आस्क रियल एस्टेट स्पेशन ऑपरर्चुनिटी फंड-4' नाम दिया गया है। यह फंड घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों से रकम जुटाने की संभावनाएं तलाश रहा है। यह फंड भारत के शीर्ष छह शहरों में जॉब ग्रोथ कॉरिडोर पर ध्यान केंद्रित करेगा। इन शहरों में मुंबई महानगरीय क्षेत्र, दिल्ली एनसीआर, बेंगलूरु, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद शामिल हैं। आस्क पीआईए ने कहा कि नया फंड प्रतिष्ठित डेवलपरों की परियोजनाओं की पहचान भी करेगा और उन्हें वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएगा ताकि निर्माण कार्यों को निर्बाध तरीके से समय पर पूरा किया जा सके। आस्क पीआईए के सीईओ एवं एमडी अमित भगत ने कहा, 'इस फंड की रणनीति हमारे पूरी तरह से तैनात पिछले फंड की प्रतिकृति होगी। हम एक स्थापित डिलिवरी ट्रैक-रिकॉर्ड के साथ ग्राहक केंद्रित डेवलपरों द्वारा पूरी तरह स्वीकृत परियोजनाओं के लिए शुरुआती, मध्यावधि और अंतिम दौर का वित्त पोषण सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हम सितंबर तक 750 करोड़ रुपये पर इस फंड की शुरुआती बंदी की घोषणा करना चाहते हैं। हमारे पास फिलहाल विकास के लिए पहचान पूर्व 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए मजबूत माइपलाइन है। मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान हमने 400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।' आस्क ग्रुप के एमडी एवं सीईओ सुनील रोहोकले ने कहा, 'हमारा फंड पूंजी की कमी और बेहतर जोखिम समायोजित रिटर्न देने की बढ़ती मांग का लाभ उठाएगा।' मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट ने हाल में अपने 800 करोड़ रुपये के नए फंड की पहली बंदी की घोषणा की है। इसे निवेशकों से 650 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता हासिल हुई है। आस्क पीआईए ने 2009 से अब तक करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
