निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (एमएफ) की तीन ऋण योजनाओं में उनके शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (एनएवी) में दो प्रतिशत से 14 प्रतिशत के बीच इजाफा देखा गया है। फंड हाउस द्वारा रिलायंस होम फाइनैंस (आरएचएफ) में 216.54 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के बाद ऐसा हुआ है।निप्पॉन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड के शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य में 2.4 प्रतिशत तक का, निप्पॉन इंडिया क्रेडिट रिस्क फ्रंड में 5.96 प्रतिशत तक और निप्पॉन इंडिया स्ट्रेटेजिक फंड में 13.67 प्रतिशत तक की उछाल आई है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा प्रतिभूति को निवेश के दर्जे से नीचे किए जाने के बाद निप्पॉन इंडिया एमएफ ने पहले रिलायंस होम फाइनैंस में एक्सपोजर को कम कर दिया था। फंड हाउस द्वारा एक नोट में कहा गया है कि इस राशि और मौजूदा बाजार मूल्य के बीच का अंतर उपरोक्त तीन योजनाओं में 7 जुलाई, 2021 को एनएवी के हिस्से के तौर पर लाभ के रूप में दिखाई देगा।पिछले कुछ महीनों से रिलायंस होम फाइनैंस के शेयर की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले तीन महीने व छह महीने में इसमें क्रमश: 119 फीसदी व 106 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को यह शेयर बीएसई पर 5.50 फीसदी चढ़कर 5.50 रुपये पर बंद हुआ।स्पार्क ने वॉरंट जारी कर जुटाए 1,110 करोड़ रुपये सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी (स्पार्क) ने गुरुवार को कहा कि उसने कंपनी के प्रवर्तक दिलीप सांघवी और अन्य को वॉरंट जारी कर 1,112 करोड़ रुपये जुटाए हैं। स्पार्क ने शेयर बाजार को बताया, कंपनी के निदेशक मंडल की प्रतिभूति आवंटन समिति ने तरजीही आधार पर 178 रुपये के निर्गम मूल्य पर 6,24,74,082 वॉरंट प्रवर्तक दिलीप शांतिलाल सांघवी और कुछ अन्य को आवंटित करने की मंजूरी दी, जिससे कुल 1,112.03 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। कंपनी ने बताया कि निर्गम मूल्य में वॉरंट सदस्यता मूल्य (44.50 रुपये प्रति वॉरंट) और वॉरंट निष्पादन मूल्य (133.50 रुपये प्रति वॉरंट) शामिल हैं। भाषा
