बजाज का एमकैप सौ अरब डॉलर के पार | सुरजीत दास गुप्ता / नई दिल्ली July 06, 2021 | | | | |
बजाज समूह भी अब उन परिवार प्रवर्तित व्यावसायिक घरानों की सूची में शामिल हो गया है जिनका बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इस संदर्भ में वह चौथा भारतीय व्यावसायिक पारिवारिक समूह बन गया है। अन्य नामों में टाटा समूह, रिलायंस और इस साल शामिल होने वाला अदाणी समूह भी शुमार है।
बजाज ने 25 जून को यह आंकड़ा दर्ज किया था, लेकिन पूरे बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर में तेजी की वजह से वह इस सूची से बाहर हो गया था। हालांकि 6 जुलाई को इस समूह की आठ सूचीबद्घ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अमेरिकी डॉलर के लिए दिन की विनिमय दर (74.55 रुपये) के आधार पर 750,153 करोड़ रुपये (100.6 अरब डॉलर) पर पहुंच गया था। 25 जून को उसने 745,901 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। 6 जुलाई को बजाज ने पारिवारिक व्यावसायिक समूह की बाजार पूंजीकरण रैंकिंग में अदाणी को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान पर जगह बनाई। पिछले साल यह समूह 100 अरब डॉलर की सूची में शामिल था
टाटा समूह इस सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद रिलायंस का स्थान है। 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाला अन्य एकमात्र गैर-पारिवारिक प्रवर्तित व्यावसायिक समूह एचडीएफसी गु्रप है।
बजाज समूह का बाजार पूंजीकरण मुख्य रूप से अपनी तीन सूचीबद्घ इकाइयों - दो वित्तीय सेवा कंपनियों बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व और दोपहिया दिग्गज बजाज ऑटो की मदद इस आंकड़े पर पहुंचा है। बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों कंपनियों का बजाज समूह के बाजार पूंजीकरण में 91.7 प्रतिशत का योगदान है। बजाज फाइनैंस ने समूह को 100 अरब डॉलर की सूची में पहुंचने में मदद की है, क्योंकि उसका शेयर 2.16 प्रतिशत तक चढ़कर 6,204 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने आज अपने मासिक अपडेट में यह घोषणा की कि उसने पहली तिमाही में 46 लाख नए ऋण बुक किए थे और उसकी जमाओं में पहली तिमाही में 22 अरब रुपये तक का इजाफा हुआ और 30 जून तक यह 280 अरब रुपये पर थीं। कंपनी ने पहली तिमाही में 19 लाख नए ग्राहक भी जोड़े।
संजीव बजाज के नेतृत्व वाली दो वित्तीय सेवा कंपनियों का समूह के बाजार पूंजीकरण में 75.57 प्रतिशत का योगदान रहा। वहीं राजीव बजाज द्वारा संचालित बजाज ऑटो का योगदान 16.1 प्रतिशत है। समूह की अन्य कंपनियों में बजाज होल्डिंग्स (40,709 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (12,046 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण), महाराष्ट्र स्कूटर्स (4,379 करोड़ रुपये), मुकंद (2,032 करोड़ रुपये) और हक्र्यूलस होइस्ट (498 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण की सूची में शामिल होने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, 'समूह का बाजार पूंजीकरण एक साल में करीब दोगुना हुआ है। हालांकि इसमें बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व ने इसमें अहम योगदान दिया है, क्योंकि इन शेयरों में एक साल के दौरान अच्छी तेजी आई।'
अन्य पारिवारिक व्यावसायिक घरानों में, जेएसडब्ल्यू समूह का एमकैप पिछले साल 25 जून के 57,090 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब साढ़े तीन गुना बढ़कर इस साल 25 जून तक 197,361 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
|