बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / July 04, 2021 | | | | |
ग्रे मार्केट प्रीमियम आकर्षक
इस हफ्ते दो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश होंगे, जिनका ग्रे मार्केट में प्रीमियम आकर्षक है। बाजार के सूत्रों के मुताबिक, स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी क्लीन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी के 1,546 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में इनके शेयरों की बिक्री पेशकश कीमत के मुकाबले 40 से 50 फीसदी ज्यादा पर हो रही है। जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर भी 30 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में बिक रहा है। दोनों आईपीओ बुधवार को खुलेंगे और शुक्रवार को बंद होंगे। क्लीन साइंस आईपीओ का कीमत दायरा 880-890 रुपये प्रति शेयर है जबकि जीआर इन्फ्रा आईपीओ का कीमत दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर है। सुंदर सेतुरामन
निवेशकों की पसंद रेलिगेयर एंटरप्राइजेज
तरजीही शेयर आवंटन के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा के बीच रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरोंं में पिछले छह हफ्ते के दौरान 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। न सिर्फ खुदरा निवेशक बल्कि एफपीआई भी इस शेयर को लेकर तेजी का नजरिया दिखा रहे हैं। सूचीबद्ध कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी करने वाली कंपनी एनएसडीएल की वेबसाइट के मुताबिक, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में विदेशी निवेश की सीमा कुल इक्विटी की अधिकतम अनुमन्य सीमा 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है। 11 जून को एनएसडीएल ने इस शेयर को तथाकथित रेड-फ्लैग लिस्ट में रख दिया, जो तब सक्रिय हो जाता है जब विदेशी निवेश कुल सीमा के तीन फीसदी से कम होता है। समी मोडक
बिजली क्षेत्र के लेनदारों को समर्थन
बिजली क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने वाली फर्में पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और आरईसी को केंद्र सरकार की नई योजना का फायदा मिल सकता है, जो सभी डिस्कॉम व बिजली विभागों की परिचालन दक्षता व वित्तीय स्थायित्व में सुधार को लेकर है। यह कहना है विश्लेषकों का। पीएफसी और आरईसी क्रमश: 19 व 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इस योजना की नोडल एजेंसी है। इसके अतिरिक्त, चूंकि पीक व रोजाना की ऊर्जा मांग अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है, ऐसे में सुधार की मंजूरी से बिजली उत्पादन व वितरण दोनों में पूंजीगत खर्च में इजाफा होगा। विश्लेषकों ने कहा कि राज्यों की डिस्कॉम की सेहत में सुधार से दोनों प्रमुख लेनदारों को फायदा पहुंचेगा। सुंदर सेतुरामन
|