प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी लि. ने हीलियस लाइफस्टाइल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हीलियस लाइफस्टाइल अपने पुरुष सौन्दर्य ब्रांड द मैन कंपनी (टीएमसी) के लिए लोकप्रिय है। इमामी ने आज कहा कि उसने हीलियस लाइफस्टाइल (हीलियस) में अपनी 33.09 फीसदी की मौजूदा रणनीतिक हिस्सेदारी को बढ़ाकर 45.96 फीसदी कर लिया है। इस निवेश के साथ ही वह टीएमसी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है। इमामी ने हीलियस में 33.09 फीसदी हिस्सेदारी दो किस्तों में हासिल की थी। सबसे पहले उसने दिसंबर 2017 में और उसके बाद फरवरी 2019 में हिस्सेदारी खरीदी थी। इमामी ने कहा है कि यह निवेश तेजी से हो रही डिजिटलीकरण के कारण उभरते ऑनलाइन अवसरों का फायदा उठाने संबंधी कंपनी की रणनीति के अनुरूप है। हीलियस पुरुष सौन्दर्य श्रेणी में सिर से लेकर पांव तक के उत्पादों की पेशकश करती है और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उसकी ओमनी चैनल मौजूदगी है। इमामी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद इस ब्रांड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, 'यह निवेश हमें भविष्य के लिए पुरुष सौन्दर्य पोर्टफोलियो तैयार करने की दिशा में अपनी रफ्तार को बढ़ाने और विशेष तौर पर ऑनलाइन क्षेत्र एवं लाइफस्टाइल स्टोरों में ओमनी चैनल ब्रांड के निर्माण में मदद करेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल विकास के नए वाहक को पोषित करने के लिए स्टार्टअप में रणनीतिक निवेश पर ध्यान केंद्रित करने संबंधी कंपनी की रणनीति के अनुरूप है। इमामी ने कहा कि दिसंबर 2017 में शुरुआती निवेश के बाद टीएमसी के मासिक राजस्व में करीब पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। हीलियस के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हितेश धींगरा ने कहा, 'डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन बिक्री एवं वितरण में हमारी ताकत के साथ-साथ इमामी के संसाधन एवं ज्ञान के जुडऩे से हमें ब्रांड निर्माण की हमारी ताकत को निकट भविष्य में नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।'
