टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) सभी प्रमुख गतिविधियों में अपने एकीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है क्योंकि वह रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। ठीक उसी दौरान फूड एवं बेवरिजेस कंपनी डिजिटल की ताकत को भुनाने, ई-कॉमर्स के जरिये अधिक से अधिक उत्पादों को बढ़ावा देने और डायरेक्ट टु कंज्यूमर (डी2सी) गतिविधियों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैा ताकि नए ग्राहकों तक तेजी से पहुंचा जा सके। कंपनी की 58वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एट ओ क्लॉक कॉफी को भारत में डी2सी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का एक लोकप्रिय अमेरिकी ब्रांड है। कंपनी ने भारत सहित अपने प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। इसके अलावा कंपनी ने कई गैर-प्रमुख बाजार एवं कारोबार से बाहर होते हुए अपने कारोबारी मॉडल को भी सरल बनाया है। चंद्रशेखरन ने कहा, 'हमने एक व्यापक बदलाव की योजना बनाई है और समूह स्तर पर वन टाटा दृष्टिकोण को अपनाया है। इसके अलावा पोर्टफोलियो को सरल बनाया है, परिचालन में तालमेल को बेहतर किया है और वृद्धि एवं सुदृढीकरण के जरिये कारोबार का विस्तार किया है। टीसीपीएल में हमने इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।' टीसीपीएल ने 11,602 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध बिक्री के साथ वित्त वर्ष 2021 को अलविदा किया जो एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। हालांकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले दोगुना वृद्धि के साथ 930 करोड़ रुपये हो गया। कोविड-19 प्रकोप के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर चुनौतीपूर्ण वर्ष होने के बावजूद कंपनी ने वृद्धि दर्ज की। अन्य तमाम एफएमसीजी कंपनियों की तरह टीसीपीएल ने तेजी से इस व्यवधान से उबरने में सफल रही। उसने अपने पोर्टफोलियो के महत्त्वपूर्ण उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया और बिक्री को रफ्तार देने के लिए पारंपरिक व्यापार के साथ-साथ ई-कॉमर्स का इस्तेमाल किया। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की भी इजाजत दी।
