फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने शुक्रवार को सेबी के 7 जून के आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) का दरवाजा खटखटाया, जिसने फंड हाउस पर 5 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है और 500 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई वापस करने का निर्देश दिया है। फंड हाउस ने उस समय तक इस पर स्थगन की मांग की है जब तक कि ट्रिब्यूनल सभी दलीलें सुन नहीं लेता और अपना फैसला नहीं दे देता। सूत्रों ने कहा कि सैट अगले हफ्ते इस संबंध में आदेश जारी करेगा कि याचिका स्वीकार की जा सकती है या नहीं। 100 पृष्ठ के आदेश में सेबी ने छह डेट योजनाओं के परिचालन में कई अनियमितता पर फंड हाउस को फटकार लगाई थी, जिन्हें अप्रैल 2020 में बंद कर दिया गया था। नियामक ने फंड हाउस को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा लौटाने का आदेश भी दिया है, जो उसने 22 महीने के निवेश प्रबंधन व सलाहकार शुल्क के तौर पर इकट्ठा किए थे। इसके अलावा सेबी ने कथित अनियमतिता के कारण नई डेट योजनाएं पेश करने पर दो साल की पाबंदी लगा दी है। सेबी के आदेश के बाद एफटी एमएफ ने कहा था कि वह सेबी की राय से असहमत है। निवेशकों को लिखे पत्र में फंड हाउस ने छह योजनाएं बंद करने के अपने फैसले का बचाल किया है और कहा है कि योजनाओं का मौजूदा एनएवी 23 अप्रैल 2020 के मुकाबले ज्यादा है, जब इन योजनाओं को बंद किया गया था।
