सेंसेक्स में बने ताजा बिकवाली के माहौल की वजह से अब सारी तेजी ढह गई है। दिन के निचले स्तर से 315 अंकों की तेजी लेकर 11,492 के ऊपरी स्तर पर दस्तक देने वाला सेंसेक्स का सूचकांक अब 12 बजकर 55 मिनट पर 10 अंकों की गिरावट लेकर 11,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद 92 अंकों की गिरावट लेकर 11,237 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 11,177 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया, लेकिन बैंकिंग, पूंजीगत वस्तूओं और मेटल शेयरों में आई ताजा लिवाली की वजह से सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में पहुंचने में कामयाब हुआ था। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक साढ़े पांच फीसदी की तेजी लेकर 456 रुपये, और स्टरलाइट 4.3 फीसदी की तेजी लेकर 415 रुपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टीसीएस 3.3 फीसदी चढ़कर 490 रुपये व 602 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1232 रुपये व 130 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। डीएलएफ 2.5 फीसदी की उछाल लेकर 248 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि रैनबैक्सी करीब 5 फीसदी की गिरावट लेकर 167 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लगभग 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 865 रुपये व 725 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंदुस्तान युनिलीवर 1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 229 रुपये व 235 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के कारोबार में ज्यादातर शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2305 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1325 चढ़े, 905 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
