फिच रेटिंग्स ने गौतम अदाणी की अगुआई वाली अदाणी पोट्र्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईएजेड) का परिदृश्य नकारात्मक कर दिया है और इस तरह से लंबी अवधि की विदेशी मुद्रा जारी करने वाली डिफॉल्ट रेटिंग बीबीबी (-) की पुष्टि कर दी है। एपीएसईजेड के अंतर्निहित क्रेडिट प्रोफाइल को बीबीबी पर रखा गया है जबकि उसकी रेटिंग देश की बीबीबी रेटिंग पर सीमित कर दिया गया है। अदाणी पोट्र्स का शेयर मंगलवार को एक फीसदी टूटकर 762 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी समूह के शेयर एनएसडीएल की तरफ से अदाणी की कंपनियों में निवेश करने वाले तीन एफपीआई खातों पर रोक की खबर के बाद से रेडार पर है। एपीएसईजेड की अंतर्निहित क्रेडिट प्रोफाइल उसकी स्थिति देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक पोर्ट ऑपरेटर के तौर पर प्रतिबिंबित करती है, जो परिचालन दक्षता के मामले में काफी बेहतर है। ऐतिहासिक तौर पर कंपनी ने कोविड महामारी के दौर में आई गिरावट समेत आर्थिक चक्र के दौर में मजबूती प्रदर्शन किया है। मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में एपीएसईजेड के लिए कार्गो करीब 2 फीसदी बढ़ा, जो सभी घरेलू बंदरगाहों में माल ढुलाई में दर्ज की गई करीब 5 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में अच्छा है। वहीं यदि इसमें कृष्णपत्तनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड को शामिल किया जाए तो यह वृद्घि 11 प्रतिशत पर है। एपीएसईजेड के कार्गो का करीब 56 प्रतिशत हिस्सा अस्थिर है जिसमें संविदात्मक टेक-ऑर-पे कार्गो शामिल है। इसके अलावा एपीएसईजेड ने अपनी विस्तार परियोजनाओं में बदलाव पर भी ध्यान दिया है।
