लाइव कॉमर्स बाजार में दस्तक देने के लिए इनमोबि की ग्लैंस ने फुल स्टैक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉप101 का अधिग्रहण किया है। हालांकि इस नकद-इक्विटी सौद की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। इस अधिग्रहण से ग्लैंस और उसके शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो को सिलेब्रिटी लॉन्च करने और इन्फ्लूएंसर आधारित लाइस कॉमर्स के लिए एंड टु एंड दक्षता हासिल होगी। कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल शॉपिंग अनुभव को बेहतर करना चाहती है। इनमोबि ग्रुप के सह-संस्थापक और ग्लैंस के अध्यक्ष एवं सीओओ पीयूष शाह ने कहा, 'यह मोबाइल पर खरीदारी अनुभव को बदल देगा। पारंपरिक ई-कॉमर्स जिसके हम आदी हैं, मुख्य रूप से मंशा पर आधारित है। हम इन्फ्लूएंस आधारित लाइव कॉमर्स के साथ मजेदार और मनोरंजक तरीके से अनुभव को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।' यह सौन्दर्य, फैशन और होमकेयर सहित कई श्रेणियों में उपलब्ध होगा। रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नई शुरुआत के लिए तैयार लाइव कॉमर्स 2025 तक 4 से 5 अरब डॉलर के सकल मर्केंडाइज मूल्य को पार कर सकता है। सकल मर्केंडाइज मूल्य में फैशन का योगदान 60 से 70 फीसदी रहने की उम्मीद है जबकि सौन्दर्य एवं पर्सनल केयर का योगदान 30 से 40 फीसदी रहेगा। चीन में इस मॉडल को सफलता मिल चुकी है जहां कुल ई-कॉमर्स बिक्री में इसका योगदान 20 फीसदी से अधिक है। शॉप101 के संस्थापक एवं सीईओ अभिनव जैन ने कहा, 'ग्लैंस और रोपोसो के साथ शॉप101 अब कंपनी का हिस्सा होगी जो वैश्विक स्तर पर लाखों ग्राहकों के लिए खरीदारी अनुभव को बदलने के हमारे लक्ष्य को साझा करेगी।'
