बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / June 13, 2021 | | | | |
ग्रे बाजार में श्याम पर अच्छा प्रीमियम
श्याम मेटालिक्स ऐंड एनर्जी का ग्रे बाजार प्रीमियम (जीएमपी) 35 प्रतिशत है, जबकि सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसीजन फॉर्जिंग्स के लिए यह 10 प्रतिशत से कम है। ये दो आईपीओ दो महीने के अंतराल के बाद बाजार में आ रहे हैं। एक विश्लेषक ने कहा, 'श्याम मेटालिक्स का मूल्यांकन टाटा स्टील और जेएसडब्लयू स्टील जैसी सूचीबद्घ प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कम है।' श्याम मेटालिक्स आईपीओ के लिए कीमत दायरा 303-306 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,806 करोड़ रुपये होगा। वहीं सोना बीएलडब्ल्यू का कीमत दायरा 285-291 है। विश्लेषकों का कहना है कि ऊंचे दायरे में कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2021 में उसकी समायोजित आय के 79 गुना पर होगा और बाजार पूंजीकरण 16,974 करोड़ रुपये होगा। - सुंदर सेतुरामन
टाटा स्टील में भारी खरीदारी के आसार
टाटा स्टील को अगले सप्ताह के दौरान एक्सचेंज टे्रडेड फंडों (ईटीएफ) से भारी पूंजी प्रवाह की उम्मीद है। यह शेयर सेंसेक्स में और एफटीएसई के एक वैश्विक सूचकांक में भी शुमार रहा है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष श्रीराम वेलायुधन ने एक रिपोर्ट में कहा कि टाटा स्टील को सेंसेक्स में फिर से शामिल किए जाने की वजह से 11.9 करोड़ डॉलर और एफटीएसई में शामिल किए जाने से अन्य 8.25 करोड़ डॉलर का प्रवाह आकर्षित होगा। कुल खरीदारी करीब 1,500 करोड़ रुपये की होगी। उन्होंने कहा कि यह पुनर्संतुलन 18 जून को होगा। निवेशकों ने पहले से ही इन पूंजी प्रवाह की उम्मीद में लॉन्ग पोजीशन बनाई हैं। शुक्रवार को, टाटा स्टील का शेयर 4.4 प्रतिशत चढ़ गया था। - समी मोडक
मांग सुधरने से पीएसयू को मिलेगी राहत
विद्युत क्षेत्र में परिचालन कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसयू) को फिर से मांग में सुधार का लाभ मिल सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि एनटीपीसी, सीईएससी, पीटीसी इंडिया और कोल इंडिया ऐसे शेयर हैं जिन्हें मजबूती मिलने की संभावना है। उनका कहना है कि कोविड की दूसरी लहर में कमजोरी के बाद मांग फिर से मार्च 2021 के तेज स्तरों की ओर लौट रही है। इसके अलावा, उत्तरी क्षेत्र में भी मांग वृद्घि दर्ज की गई है, जहां गर्मी का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है और लॉकडाउन हटने से आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'कई शेयरों की रेटिंग में बदलाव आया है, लेकिन कुछ अभी भी अपनी बुक वैल्यू से नीचे हैं। इनमें खासकर पीएसयू शेयर शामिल हैं, जिन पर हम सकारात्मक बने हुए हैं। केंद्रीय पीएसयू ने पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है और उनकी आय वृद्घि मजबूत बनी हुई है।' - सुंदर सेतुरामन
|