अगर आप कोई नया गैजेट या कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदारी का यही मौका है। प्रमुख महानगरों में गैर-जरूरी सामान के खुदरा विक्रेताओं को कारोबार चालू करने की इजाजत मिल गई है, इसलिए आईफोन से लेकर ट्रैक पैंट तक बेचने वाले रिटेलर साल के मध्य में आने वाली सेल महीने भर पहले ही लाकर और भारी छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रहे हैं। एमेजॉन, मिंत्रा और रिलायंस रिटेल की एजियो जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस सप्ताह से अपने ऑफर पेश करना शुरू कर दिया है। प्रमुख फैशन एवं परिधान ई-टेलर मिंत्रा अपनी 'मिड-इयर सेल' 12 से 16 जून के बीच लाएगी, जिसमें उत्पादों पर 40 से 70 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। सेल को और आकर्षक बनाने के लिए ऋणदाताओं के साथ मिलकर अतिरिक्त छूट एवं कैशबैक ऑफर मुहैया कराए जाएंगे। एजियो का मिंत्रा से सीधा मुकाबला है और उसकी 'जाइंट फैशन सेल' 10 जून तक चलेगी। इसमें कंपनी 50 से 80 फीसदी तक छूट दे रही है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन पहले ही नोटबुक्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों और नए आईफोन 12 मॉडलों के लिए स्टॉक क्लियरेंस सेल शुरू कर चुकी है। अन्य वर्षों से इतर आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 जैसे नए आईफोन मॉडलों की बिक्री 9 से 11 फीसदी छूट पर हो रही है। साथ ही कैशबैक ऑफर भी मुहैया कराए जा रहे हैं। आम तौर पर ऐपल स्मार्टफोन के पुराने वर्जन पर इतनी भारी छूट दी जाती है। हैंडसेट उद्योग के सूत्रों ने कहा कि अन्य ब्रांडों के भी ऐसे ही ऑफर जल्द आएंगे। संयोग से जनवरी-मार्च तिमाही में स्मार्टफोन और नोटबुक्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई, लेकिन कोविड के मामले बढऩे से मार्च के बाद बिक्री प्रभावित हुई है। इससे ज्यादातर खुदरा विक्रेताओं के पास सामान्य से अधिक स्टॉक है। हाल के वर्षों में ऑफलाइन खुदरा विक्रेता भारी छूट देने के मसले पर ऑनलाइन रिटेलरों का विरोध करते रहे हैं। मगर इस साल वे भी मुकाबले के लिए ताल ठोक रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक फैशन एवं परिधान क्षेत्र के प्रमुख ब्रांड अपनी योजना के साथ तैयार हैं। वे आकर्षक ऑफर के अलावा साल के मध्य के सेल सीजन को भी महीने भर पहले यानी जून के मध्य में ही शुरू कर रहे हैं। डीएलफ मॉल्स की कार्यकारी निदेशक पुष्पा बेक्टर ने कहा, 'हमारे मॉल के सभी रिटेलर 15 जून के आसपास अपनी सेल शुरू करने की योजना बना रहे हैं।' उनके मुताबिक डीएलएफ और रिटेलर दोनों को अपनी सफलता को लेकर भरोसा है क्योंकि वे दिल्ली में मॉल और खुदरा शोरूम के सभी कर्मचारियों को टीके लगवा चुके हैं। डीएलएफ के राजधानी में चार मॉल हैं। नोएडा में कंपनी के सबसे बड़े मॉल- मॉल ऑफ इंडिया में अगले सप्ताह तक टीकाकरण पूरा होने के बाद ही सेल शुरू होगी। मॉल और शोरूमों के सभी कर्मचारियों को टीकाकरण होने का बैज पहनने के लिए कहा गया है। बेक्टर ने कहा कि इस कदम से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और मॉल में उनकी आमद बढ़ेगी। सूत्रों ने कहा कि पैंटालून्स, एलन सॉली, लेवाइस, प्यूमा और बाटा जैसे प्रमुख ब्रांड भी दो हफ्ते के भीतर सेल शुरू कर सकते हैं। काया और एनरिच सैलूंस जैसी सौंदर्य एवं सेहत रिटेलर अपने उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट दे रही हैं। ये ईमेल, फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिये ग्राहकों को अपने क्लिनिक या सैलून में बुला रही हैं। दुकानों में भीड़ को खींचने की जद्दोजहद बेवजह नहीं है। पूरे दो महीने कारोबार के नुकसान के बाद गैर-जरूरी उत्पादों के विक्रेताओं को नकदी की जरूरत है। साथ ही जो स्टॉक गोदामों में करीब एक तिमाही से पड़ा हुआ है, उसे लागत घटाने और कारोबार चलाने के लिए बेचना भी है।
