जापान की दिग्गज कंपनी फूजीफिल्म की भारतीय इकाई फूजीफिल्म इंडिया ने अपने कैमरों की नई शृंखला बाजार में उतारी है। कंपनी की योजना भारतीय डिजिटल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है। फूजीफिल्म इंडिया के महाप्रबंधक (कंट्री) ए. राजकुमार ने बताया, 'भारतीय डिजिटल कै मरा बाजार की विकास दर 25-30 फीसदी के बीच है। इस क्षेत्र की लगभग सभी दिग्गज कंपनियां यहां कदम रख चुकी हैं। हमने इस बाजार में काफी बाद में कदम रखा है। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इस बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल होंगे।' उन्होंने बताया, 'फिलहाल भारतीय डिजीकैम बाजार में हमारी हिस्सेदारी 2-3 फीसदी के बीच ही है। लेकिन हमने इस वित्त वर्ष के अंत तक इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5-7 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हम बिक्री बढ़ाने के लिए डीलर नेटवर्क, मार्के टिंग और बुनियादी सेवाओं में निवेश करेंगे।
