सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक की योजना मौजूदा वित्त वर्ष में पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने की है ताकि वह नियामकीय नियमों का पालन कर सके और बढ़त को सहारा दे सके। दिसंबर 2020 में बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाई थी यानी कम अवधि में यह बैंक का दूसरा क्यूआईपी होगा। पिछले हफ्ते एक अन्य सार्वजनिक बैंक यूनियन बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 1,447 करोड़ रुपये जुटाए। केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने मौजूदा वित्त वर्ष में इक्विटी या ऋण प्रतिभूतियों के जरिये 9,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है, जो बाजार की स्थिति और जरूरी मंजूरी पर निर्भर करेगा। बैंक ने बीएसई को यह सूचित किया है। केनरा बैंक का शेयर आज 5.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 161.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिये 4,000 करोड़ रुपये और अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है। बैंक ने यह जानकारी दी। मार्च 2021 में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 13.18 फीसदी था और टियर-1 10.08 फीसदी, जिसमें कॉमन इक्विटी 8.61 फीसदी और टियर-2, 3.1 फीसदी शामिल है। वित्त वर्ष 21 में बैंक की कुल उधारी 3.68 फीसदी बढ़कर 6.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो सिंडिकेट बैंंक के साथ केनरा बैंक का विलय 1 अप्रैल 2020 में होने के बाद विलय के बाद बनने वाली इकाई का पहला परिचालन वर्ष है।
