बेंगलूरु के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजिज ने रोजगार परिवहन सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म स्मार्टकम्यूट को खरीद लिया है। इंटरनैशनी फाइनैंस कॉरपोरेशन और एलजीटी कैपिटल के निवेश वाली कंपनी अपने पोर्टफोलियो को कर्मचारी परिवहन से सार्वजनिक परिवहन के तौर पर विविध बना रही है। कंपनी अपने बेड़े में 1,200 इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ चीन के बाहर दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा मालिक होने का दावा करती है। इस अधिग्रहण के साथ ही लीथियम सभी वाहन श्रेणियों में परिवहन समाधान की पूरी शृंखला उपलब्ध कराने समर्थ हो जाएगी। इसमें पेट्रोल-डीजल आधारित परिवहन समाधान भी शामिल है। स्मार्टकम्यूट की स्थापना 2014 में एक एंड टु एंड कर्मचारी परिवहन समाधान एसएएएस (सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस) प्लेटफॉर्म के तौर पर की गई थी। कंपनी के अनुसार, एसएएएस आधारित इस प्लेटफॉर्म को इस तरीके से तैयार किया गया है कि कंपनियों के कर्मचारियों की परिवहन जरूरतों के हर बिंदु का ध्यान रखा गया है जिसमें ऑटोमेटेड रोस्टरिंग से लेकर बैक टु बैक कैब रूटिंग, ट्रिप आवंटन, रियल टाइम ट्रैकिंग, निगरानी, जोखिम प्रबंधन, व्यक्तिगत सुरक्षा प्रबंधन, स्वचालित बिलिंग एवं डेटा एनालिटिक्स शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'इस प्लेटफॉर्म के निर्बाध एकीकरण के साथ लीथियम अब संभावनाओं से भरे परिवहन क्षेत्र में विस्तार के लिए तैयार होगी जिसमें फ्रेट, रैपिड बस ट्रांजिट आदि शामिल हैं। इसके अलावा लीथियम इलेक्ट्रिक एवं गैर-इलेक्ट्रिक दोनों वाहनों से सेवाएं उपलब्ध कराएगी जो उसे अपने ग्राहक पोर्टफोलियो में स्मार्ट परिवहन सेवा के लिए एकमुश्त समाधान प्रदाता के तौर पर स्थापित करेगा।' लीथियम के संस्थापक संजय कृष्णन ने कहा, 'स्मार्टकम्यूट को स्मार्ट रोस्टरिंग और कृत्रिम बुद्धमत्ता समर्थ रूटिंग के लिए अत्याधुनिक तकनीकी से लैस समाधानों में विशेषज्ञता प्राप्त है। इससे ग्राहकों के लिए परिवहन एवं लागत में काफी सुधार होगा। इस अधिग्रहण के साथ ही हमने बड़े परिवहन एवं मोबिलिटी परिवेश में अपना विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।'
