प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 285 फीसदी बढ़कर 87.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 22.75 करोड़ रुपये का कर बाद लाभ दर्ज किया था। हालांकि क्रमिक आधार पर इमामी के शुद्ध लाभ में 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 208.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान जिंस कीमतों में तेजी के कारण इनपुट लागत का दबाव बढ़ गया जिससे सकल मार्जिन में 250 आधार अंकों की गिरावट दर्ज की गई। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 37 फीसदी बढ़कर 730.76 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि यह इससे पिछली तिमाही में 933.61 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व के मुकाबले कम है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर इमामी का शेयर आज 2.30 फीसदी गिरावट के साथ्थ 499.75 रुपये पर बंद हुआ। इमामी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और खुदरा चैनल में भी तेजी आई। संगठित खुदरा में 46 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि ई-कॉमर्स में तिगुना वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के दौरान घरेलू राजस्व में ई-कॉमर्स कारोबार का योगदान 200 आधार अंक बढ़कर 4 फीसदी हो गया।
