बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / May 23, 2021 | | | | |
नई ऊंचाई पर पहुंचेगा निफ्टी!
बेंचमार्क निफ्टी अपने नए सर्वोच्च स्तर से एक फीसदी से भी कम दूर है। 50 शेयरों वाला सूचकांक शुक्रवार को 15,175 अंक पर बंद हुआ, जो 15 फरवरी की रिकॉर्ड ऊंचाई 15,315 अंक से महज 140 अंक पीछे है। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा, बाजार की साप्ताहिक व रोजाना की गतिविधियों के आधार पर, जहां उसने मजबूत अंतर के साथ अल्पावधि के औसत को पार किया है, हम कह सकते हैं कि बाजार अगले कुछ दिनों या कुछ हफ्तों में 15,450 अंक के पार निकल सकता है। सुंदर सेतुरामन
सेंसेक्स से जुड़ेगी टाटा स्टील
टाटा स्टील सेंसेक्स से निकासी के छह महीने के भीतर दोबारा उसमें शामिल होने जा रही है। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि यह सेंसेक्स से तुरंत निकासी और फिर से शामिल होने के लिहाज से किसी शेयर का रिकॉर्ड हो सकता है। दिसंबर 2020 मेंं टाटा समूह की कंपनी की जगह डॉ. रेड्डीज 30 शेयरों वाली ब्लूचिप कंपनी इंडेक्स में शामिल हुई थी। यह निकासी निवेशकों के लिए खासी महंगी साबित हुई, खास तौर से उनके लिए जो सेंसेक्स आधारित ईटीएफ और इंडेक्स फंडों में निवेश करते हैं। एक विश्लेषक ने कहा, यह किसी शेयर में 600 रुपये के स्तर पर शॉर्ट पोजीशन बनाने और 1,100 रुपये के स्तर पर शॉर्ट कवरिंग जैसा मामला है। समी मोडक
अनलॉकिंग की उम्मीद में हॉस्पिटैलिटी शेयर चढ़े
रेस्टोरेंट और होटल कंपनियों के शेयरों में इस उम्मीद में बढ़ोतरी देखने को मिली कि कोविड-19 के घटते मामलों से लॉकडाउन में नरमी आएगी। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट, स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट, ताज जीवीके, इंडिया होटल्स और बर्गर किंग इंडिया जैसी कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते भारी खरीदारी देखने को मिली। सुंदर सेतुरामन
|