जेनसार को टिकाऊ एवं वृद्धि के रास्ते पर ले जाना लक्ष्य | बीएस बातचीत | | शिवानी शिंदे / May 18, 2021 | | | | |
मझोली आकार की सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजी ने अमेरिका स्थित एम3बीआई का 3.3 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। जेनसार अपने नए मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अजय भुटोरिया के नेतृत्व में अपनी कारोबारी रणनीति को नया रूप देने में जुट गई है। शिवानी शिंदे को दिए साक्षात्कार में उन्होंने नई रणनीति, विलय एवं अधिग्रहण और आपूर्ति संबंधी विषयों पर बात की। पेश हैं साक्षात्कार के प्रमुख अंश:
जेनसार अपनी नई रणनीति में कितनी कारगर हो रही है और इसका असर कब तक दिखेगा?
कंपनी में आने के बाद मैंने निदेशकमंडल और कर्मचारियों के साथ एक नई रणनीति तय की। इस रणनीति के तहत बिक्री से जुड़े सौदे और कंपनी में प्रतिभा आदि पर ध्यान देना शुरू किया है। हमने विलय एवं अधिग्रहण को लेकर अपने नजरिये को भी टटोलना शुरू कर दिया। इस रणनीति का मकसद जेनसर को टिकाऊ एवं मुनाफा कमाने की राह पर आगे ले जाना है। इस रणनीति का असर दिखने में कम से कम 4 से 8 तिमाहियों का समय लग सकता है।
आखिर यह रणनीति किस तरह काम करेगी?
इस रणनीति में सबसे पहले मुख्य कारोबार खंडों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इसके लिए ढांचे में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। हमने पांच प्रमुख बिंदुओं की पहचान की है और अब इनमें कोई हमारे लिए नया नहीं है। बस इन पर अधिक ध्यान देना है। इन पांच खंडों में एक्सपीरियंस सर्विसेस, एडवान्स्ड इंजीनियरिंग सर्विसेस, डेटा एनालिटिक्स एवं एआई/एमएल, कोर एप्लीकेशन सर्विस शामिल हैं। कर्मचारियों को नई खूबियों से लैस करना कंपनी की नीति का हिस्सा रहा है और जिस तरह हमने अपनी रणनीति तैयार की है, उससे नए प्रतिभावान लोगों को कंपनी के साथ जोडऩे की प्रक्रिया को अधिक अधिक मदद मिलेगी। हालांकि हम पांच रणनीतिक खंडों में प्रतिभावान लोगों को लाने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
कंपनी की नई रणनीति में एम3बीआई अधिग्रहण कितना फिट बैठता है?
एम3बीआई का अधिग्रहण बिल्कुल फिट बैठता है। हमने जिन 5 रणनीतिक खंडों की बात की है यह अधिग्रहण उनमें दो-एडवान्स्ड इंजीनियरिंग सर्विसेस और डेटा एनालिटिक्स एआई/एमएल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। एम3बीआई के जरिये हमें कई चुनिंदा ग्राहक मिलेंगे जिनमें 3 फॉच्र्युन 500 कंपनियों की सूची में शामिल हैं।
डिजिटल एवं क्लाउड सेवाओं की बढ़ती अहमियत के तहत जेनसार किस तरह स्वयं को अलग साबित कर अधिक से अधिक सौदे हासिल करेगी?
बाजार का विस्तार जारी रहेगा। नए क्षेत्रों या पारंपरिक खंडों में में जिस तरह मांग दिख रही है उससे इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले 24 महीनों तक यह स्थिति जारी रहेगी। हम इस मांग का लाभ कैसे उठा पाते हैं यह अहम होगा। जेनसार जैसी कंपनियों के लिए बाजार की मांग पूरी करना अहम होगा।
चौथी तिमाही में राजस्व वृद्धि प्रभावित हुई है और बड़े ग्राहकों की वजह से ऐसा है। यह स्थिति कब तक सुधर जाएगी?
बड़े ग्राहकों की तरफ से मांग थोड़ी कमजोर जरूर दिखी। कोविड-19 महामारी से हमारे कुछ ऐसे शीर्ष ग्राहकों के कारोबार पर असर हुआ है लेकिन अब उनकी स्थिति सुधर रही है। इन कंपनियों के साथ हमारा कारोबार कम हुआ है लेकिन हम उनके साथ बने हुए हैं और आने वाले समय में सब कुछ ठीक हो जाएगा।
|