सेंसेक्स ने आज 24 अंकों की बढ़त लेकर 10,842 अंकों के स्तर पर फ्लैट शुरुआत की। थोड़ी ही देर बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10,759 अंकों के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि, निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद सेंसेक्स में खासा सुधार दिखा और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ सूचकांक मजबूती की ओर अग्रसर रहा। कारोबारी सत्र के बंद होने से पूर्व सेंसेक्स में जबरदस्त लिवाली का माहौल बना और सूचकांक 11,203 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। अंतत: सेंसेक्स 317 अंकों की जबरदस्त उछाल लेकर 11,135 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 93 अंकों की उछाल लेकर 3424 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 51 अंकों की तेजी लेकर 3534 पर रहा और स्मॉलकैप सूचकांक 37 अंकों की बढ़त लेकर 3999 के स्तर पर रहा। वहीं सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो आईटी और मेटल सूचकांक 5-5 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमश: 2549 व 7086 के स्तर पर रहे। रियल्टी सूचकांक 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 2234 पर रहा। ऑटो सूचकांक में करीब 4 फीसदी की तेजी रही और यह 3418 पर रहा, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तूओं के सूचकांक में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कुल 2600 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1441 चढ़े, 1056 लुढ़के और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 11 फीसदी की तेजी लेकर 313 रुपये पर रहा। टाटा स्टील 9 फीसदी चढ़कर 263 रुपये पर रहा। ग्रासिम और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 7-7 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 1706 रुपये व 713 रुपये पर बंद हुए। मारुति सुजुकी, स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 6-6 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 800 रुपये, 390 रुपये व 424 रुपये पर बंद हुए। टाटा मोटर्स साढ़े पांच फीसदी चढ़कर 245 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस, डीएलएफ, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टीसीएस, लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और हिंडाल्को के शेयरों में 4-5 फीसदी की बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर, सन फार्मा, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उनमें अशोक लीलैंड और एचडीआईएल 12-12 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 23 रुपये व 145 रुपये पर बंद हुए। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, लैंको इंफ्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, सेल, अदानी इंटरप्राइजेस, ऐक्सिस बैंक, मैक्स इंडिया, एलआईसी हाऊसिंग फाइनैंस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों में 6-11 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट रही उनमें बजाज होल्डिंग्स ऐंड इंवेस्टमेंट्स 10 फीसदी लुढ़क कर 376 रुपये पर बंद हुआ। ज़ी इंटरटेनमेंट 6 फीसदी की कमजोरी लेकर 119 रुपये पर रहा। रोल्टा इंडिया, जय कॉर्प, यस बैंक, यूनीटेक और आरसीएफ के शेयरों में 3-6 फीसदी की गिरावट रही। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 234.72 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 219.76 करोड़, एचडीआईएल में 212.23 करोड़, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 196.81 करोड़ और टाटा स्टील में 179.54 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम देखें तो यूनीटेक के सबसे ज्यादा 3 करोड़ से अधिक शेयरों में लेनदेन हुआ, इसके बाद एचडीआईएल के 1.55 करोड़, सुजलॉन के 1.54 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेज के 1.51 करोड़ और इस्पात इंडस्ट्रीज के 1.14 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
