नॉर्टन मोटरसाइकल कंपनी का स्वामित्व रखने वाली टीवीएस मोटर (टीवीएस) ने रॉबर्ट हेंट्सशेल को कंपनी का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। टीवीएस ने आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। साथ ही टीवीएस ने वित्तोरियो उरसिओली को ब्रिटेन के इस ब्रांड का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया है। टीवीएस ने अप्रैल 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकल का अधिग्रहण किया था। इस घोषणा के साथ ही कंपनी में ऐतिहासिक बदलाव का दौर अगला दौर शुरू हो जाएगा क्योंकि कंपनी नए सिरे से अपनी बुनियाद स्थापित कर रही है और भविष्य के लिए इस ब्रांड को दुरुस्त करने की तैयारी कर रही है।पिछले 12 महीनों के दौरान टीवीएस ने यह सुनिश्चित किया है कि नॉर्टन का बदलाव उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार के साथ और रिकॉर्ड समय में विश्वस्तरीय विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के साथ पूरा हो। टीवीएस मोटर के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, 'अब नॉर्टन अपने सफर के अगले चरण में जाने के लिए तैयार है।' उन्होंने कहा, 'टीवीएस ने नॉर्टन में भविष्य के लिहाज से बदलाव के लिए एक योजना तैयार की है। यह ब्रांड अपने बुनियादी मूल्यों को बरकरार रखेगा जिसे ग्राहकों के लिए आधुनिक तरीके से व्याख्या की जाएगी। इसके तहत हम अगले चरण की यात्रा का नेतृत्व करने के लिए बोर्ड में रॉबर्ट को स्वागत करते हुए उत्साहित हैं।' कंपनी के अंतरिम सीईओ के पद से जॉन रसेल के इस्तीफा देने के बाद हेंट्सशेल और उरसिओली नए पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे। हेंट्सशेल ने वाल्मेट ऑटोमोटिव होल्डिंग जीएमबीएच ऐंड कंपनी केजी से नॉर्टन में आ रहे हैं। वहां वह 2017 से ही बतौर प्रबंधन निदेशक कार्यरत थे। उससे पहले वह रिकार्डो डॉचलैंड ऐंड हेंट्सशेल सिस्टम के प्रमुख और लोटस इंजीनियरिंग के निदेशक के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
