हैपिएस्ट माइंड्स का शुद्ध लाभ बढ़ा | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद May 13, 2021 | | | | |
आईटी फर्म हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजिज का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 36.05 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का राजस्व इस अवधि में 220.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.4 फीसदी ज्यादा है।
फर्म ने कहा, आगे उसे मजबूत बढ़त वाला साल दिख रहा है और वह 20 फीसदी बढ़त पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, जैसा कि उसने पिछले साल आईपीओ की पेशकश के समय संकेत दिया था। कंपनी का नजरिया एजुकेशन टेक्नोलॉजी, खुदरा और हाई टेक वर्टिकल में मौके को लेकर तेजी का है।
तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 14.5 फीसदी घटा क्योंंकि दिसंबर 2020 की तिमाही में कंपनी ने 42.15 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। एजुकेशन टेक्नोलॉजी हैप्पिएस्ट माइंड्स का सबसे बड़ा वर्टिकल है।
पिछले साल इस क्षेत्र में काफी मौके दिखे थे क्योंकि वैश्विक स्तर पर शिक्षण संस्थानों के लिए दूरस्थ शिक्षा अनिवार्य हो गई थी और इस साल हाइब्रिड लर्निंग मॉडल बनाने में क्लाइंटों को मदद देने का मौका है। कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व सीईओ (प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज) जोसेफ अनंतराजू ने कहा, चूंकि ज्यादातर छात्र ऑनलाइन लर्निंग डिग्री ले रहे हैं, ऐसे में ऑनलाइन प्रोग्राम नैनेजर्स की जरूरत हो रही है। विश्वविद्यालय उनके साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचा जा सके।
मार्च तिमाही में कंपनी के पास 173 क्लाइंट थे, जिसमें तिमाही के दौरान 23 नए क्लाइंट जुड़े। उनके कर्मचारियों की संख्या 3,228 रही और 12 महीने में नौकरी छोडऩे की दर 12.4 फीसदी रही।
पीरामल एंटरप्राइजेज ने नुकसान घटाया
पीरामल एंटरप्राइजेज ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 510.39 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध नुकसान दर्ज किया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध नुकसान 1,702.59 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,412.86 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 21.34 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हासिल किया था। पीरामल एंटरप्राइजेज के दो कारोबारी इकाइयां हैं - वित्तीय सेवा व फार्मा।
एरिस लाइफसाइंसेज का शुद्ध लाभ बढ़ा
ब्रांडेड फॉर्मूलेशन बनाने वाली कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का समेकित कर बाद लाभ 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 68.25 करोड़ रुपये हो गया। गंभीर सुपरस्पेशिएलिटी श्रेणी में कंपनी की प्रमुख दवाओं के दमदार प्रदर्शन और परिचालन कुशलता से मुनाफे को बल मिला। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 56.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की समेकित शुद्ध आय 13 फीसदी बढ़कर 280.42 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 247.5 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष के दौरान तमाम व्यवधानों के बावजूद कंपनी ने एमआर उत्पादकता में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 2021 में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने अपने दायरे के बाजार के मुकाबले दोगुना प्रदर्शन किया जिसमें सालाना आधार पर 2.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस प्रकार लगातार तीसरे साल कंपनी ने अपने दायरे के बाजार और भारतीय औषधि बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।
एरिस लाइफसाइंसेज के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी वी कृष्णकुमार ने कहा, 'टिकाऊ ब्रांड तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने का फायदा हमें वित्त वर्ष 2021 में मिला क्योंकि वैश्विक महामारी के दौर में डॉक्टरों ने स्थापित ब्रांडों को प्राथमिकता दी है। हमने लॉकडाउन के कारण तमाम बाधाओं के बावजूद एमआर उत्पादकता में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।'
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़कर 355.14 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 296.51 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल समेकित आय 12 फीसदी बढ़कर 1,220.57 करोड़ रुपये हो गई।
|