ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खान-पान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'स्विगी जिनी' सेवा को प्राथमिकता दे रही है। स्विगी ने लोगों तक आवश्यक सामान एवं दवा आदि पहुंचाने के लिए स्विगी जिनी सेवा की शुरुआत की है। पूरे देश में उपभोक्ताओं के लिए कंपनी की यह सेवा वरदान साबित हुई है। इस सेवा के जरिये दवा, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर से लेकर घर में तैयार भोजन, देखभाल की सामग्री और किराना सामान आदि पहुंचाए जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों के दौरान स्विगी जिनी के जरिये दवाओं की आपूर्ति 350 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस दौरान घर में तैयार भोजन के करीब 5 लाख टिफिन मित्रों और परिवारों को पहुंचाए गए हैं। कुछ लोग स्विगी जिनी के जरिये जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। देश के 65 शहरों में स्विगी जिनी सेवा मौजूद है। स्विगी के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक सुंदर ने कहा, 'स्विगी जिनी सेवा को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं आई हैं। उनके अनुसार इस कठिन दौर में यह व्यवस्था उनके लिए खासी मददगार साबित हुई है। इस समय देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है। इस दौरान स्विगी जिनी ने जरूरतमंद लोगों तक दुकानों से दवाएं, घर में तैयार भोजन, जांच रिपोर्ट और किराना सामान आदि लोगों तक पहुंचाई है।' सुंदर ने कहा कि मौजूदा कठिन समय में इस सेवा की जरूरत देखते हुए हम इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
