आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील का एबिटा 188 प्रतिशत बढ़ा | ईशिता आयान दत्त / कोलकाता May 07, 2021 | | | | |
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएमएनएस इंडिया) का एबिटा 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में तिमाही आधार पर 47 प्रतिशत और सालाना आधार पर 188 प्रतिशत बढ़कर 40.3 करोड़ डॉलर रहा। वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में एएमएनएस इंडिया ने शानदार उत्पादन दर्ज किया और यह 73 लाख टन सालाना पर रहा। आर्सेलरमित्तल के यह यह तिमाही एक दशक में सबसे अच्छी रही। निर्यात बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर कंपनी ने 40.3 करोड़ डॉलर का एबिटा हासिल किया।
आर्सेलरमित्तल की निप्पॉन स्टील के साथ भारतीय संयुक्त उपक्रम में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष पर अमल करती है। कंपनी ने कहा है कि एएमएनएस इंडिया का व्यवसाय करीब 30 करोड ़ डॉलर सालाना की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी एबिटा स्तर को पहले ही पार कर चुका है। आर्सेलरमित्तल ने कहा है कि सहायकों, संयुक्त उपक्रमों और अन्य निवेश से उसकी आय वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 45.3 करोड़ डॉलर रही, जो 2020 की चौथी तिमाही में 70 लाख डॉलर और 2020 की पहली तिमाही में 14.2 करोड़ डॉलर थी। आय को एएमएनएस इंडिया और एएमएनएस कैलवर्ट से शानदार परिणाम की वजह से मदद मिली। आर्सेलरमित्तल ने मांग में सुधार और इस्पात कीमतों में तेजी की मदद से गुरुवार को शानदार नतीजे दर्ज किए। कंपनी ने 2021 की पहली तिमाही में 2.3 अरब डॉलर की शुद्घ आय दर्ज की।
|