गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 192 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 102 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अग्रणी शहरों में आवासों की बिक्री में कमजोरी के कारण ऐसा देखने को मिला। पिछले एक साल में पहली बार कंपनी ने तिमाही नुकसान दर्ज किया है। पिछली बार कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 की जून तिमाही में नुकसान दर्ज किया था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 60 फीसदी घटकर 508 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,261 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने सबसे ज्यादा तिमाही संग्रह 2,041 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया है, जिससे चौथी तिमाही में शुद्ध परिचालन नकदी प्रवाह 785 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 69 फीसदी घटा था जबकि राजस्व में 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, अर्थव्यवस्था के दूसरे हिस्से की तरह रियल एस्टेट क्षेत्र भी महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है, हमें उम्मीद है कि जिस तरह से संकट कम होने से यह क्षेत्र मजबूत सुधार देख रहा है वह जारी रहेगा। रियल एस्टेट की बिक्री से मिली रकम और ग्राहकों से मिली नकदी के लिहाज से चौथी तिमाही का प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा तिमाही प्रदर्शन रहा है। कई तरह की पेशकश, मजबूत बैलेंस शीट और नई परियोजनाओं के अधिग्रहण के मौकों के चलते हमें वित्त वर्ष 22 मजबूत रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में कंपनी ने चार शहरों में सात नई परियोजनाएं पेश की।
